मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित जैनियों के महातीर्थ कुंडलपुर में एक ऐसा महा आयोजन चल रहा है जोकि ना कभी भूतकाल में हुआ है ना कभी भविष्य में होगा| इस अवसर पर सर्वोदय कॉलोनी जैन परिवार की एक बस कुंडलपुर में बड़े बाबा और छोटे बाबा के दर्शनों हेतु आज सुबह सर्वोदय कॉलोनी जिन मंदिर के बाहर से रवाना हुई है |बस में श्रीमान विनय जी गदिया, ताराचंद सेठी, कमल कासलीवाल, महेश गंगवाल, पारस पाटनी, अशोक गोधा, मुकेश पाटनी, सुभाष गंगवाल, मानक पाटनी, महिला महासमिति की इकाई मंत्री रेणु पाटनी,अध्यक्ष इंदिरा कासलीवाल, मंजू छाबड़ा ,चिंतामणि गोधा, बीना गदिया, शांता पाटनी, गुणमाला गंगवाल एवं इस यात्रा के लिए बाहर से आए हुए अतिथि शामिल हुए |सर्वप्रथम सिद्धार्थ सेठी ,ज्योति सेठी ने सभी का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत करा तत्पश्चात सभी ने भजन गाते हुए अजमेर से कुंडलपुर के लिए विदाई ली|

✨✨