राज्य बजट पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं

कांग्रेसियो ने विकासोंन्मुखी तो भा ज पाइयो ने दिशाहीन एवम आंकड़ो
का पिटारा करार दिया

——————-
केकड़ी 23 फरवरी (पवन राठी)राजस्थान का बजट मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री ने पेश किया जिसमें केकड़ी विधान सभा क्षेत्र को निम्न सौगाते मिली है:-
1-कृषि महाविद्यालय की घोषणा
2-सावर में उपखंड कार्यालय की घोषणा
3-केकड़ी में मिनी सचिवालय
4-10 करोड़ सड़को के जाल के लिए
5-सरवाड़ के राजकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत किया गया
6-इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा
7-50यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा
8-NPS के स्थान पर पुरानी पेंशन की घोषणा
9-सीवरेज लाइन के लिए FSTP योजना के लिए 24 जिलों के चयनित शहरों में केकड़ी शामिल।
10-केकड़ी विधान सभा क्षेत्र के 192 गांवों व 99 ढाणियों को बीसलपुर योजना से जोड़ने के लिए 725 करोड़ की स्वीकृति।
राज्य के बजट पर प्रतिक्रिया में कांग्रेस नेताओं ने विकासोंन्मुखी बताया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया तो भा ज पा नेताओ ने इसे आंकड़ो की जादूगरी करार दिया और मृगमरीचिका बताया।

इनका कहना है –
A-राज्य के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।इसमें सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है।
एडवोकेट अतुल दाधीच

B-NPS की समाप्ति और पुरानी पेंशन योजना की बहाली से कर्मचारी वर्ग ने राहत प्राप्त की है जिसके दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे।
पवन राठी -वरिष्ठ नागरिक एवम अधिवक्ता।
C-बजट की तारीफ शब्दो के स्थान पर हकीकत से जनता खुद करेगी।
निर्मल चौधरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष।
D-राज्य का बजट दिशाहीन बजट है व्यापारी वर्ग उद्योग वर्ग को नजर अंदाज किया गया जिसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा।यह केवल आंकड़ो का पिटारा निकला।
भा ज पा नेता राजेन्द्र विनायका

error: Content is protected !!