निशुल्क शिक्षण 【RTE】प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

केकड़ी 23 फरवरी(पवन राठी)
शिक्षा विभाग ब्लॉक केकड़ी अंतर्गत निजी विद्यालयों की सत्र 2020 -21 व 2021- 22 के निशुल्क शिक्षा अधिनियम के तहत आरटीई भौतिक सत्यापन की प्रशिक्षण कार्यशाला आज यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित की गई।
कार्यशाला के दक्ष प्रशिक्षक प्रधानाचार्य बालिका कादेड़ा योगेश आचार्य, प्रधानाध्यापक तितरिया राकेश जैन, वरिष्ठ सहायक रामस्वरूप सेन थे।
कार्यशाला में ब्लॉक के 82 सत्यापनकर्ता अधिकारियों को ब्लॉक टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात सभी अधिकारी ब्लॉक निजी विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां शिक्षा का अधिकार अधिनियम कानून 2009 के तहत निशुल्क पढ़ रहे बच्चों की फीस पुनर्भरण का सत्यापन कर रिपोर्ट ब्लॉक कार्यालय को 3 मार्च 2021 तक प्रस्तुत करेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्लॉक एमआईएस पुष्पेंद्र सिंह का भी सहयोग रहा।

error: Content is protected !!