सेनेट्री नेपकिन वितरण कर किया मासिक धर्म सुरक्षा एंव स्वस्थ के प्रति जागरूक

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्लम एंव ग्रामीण क्षेत्र में मासिक धर्म सुरक्षा एंव स्वस्थ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया I इस कार्यक्रम युवा लड़कियों एंव महिलाओ को जागरूक करने के लिए मुख्य रूप से मासिक धर्म सुरक्षा पर केन्द्रित की गया । कार्यक्रम के अंतर्गत पीरियड्स के बारे में बात करने में आज भी कई जगहों पर महिलाएं झिझकती हैं, ऐसे में इस दौरान उन्हें क्या एहतियात बरतने चाहिए, वे नहीं जानतीं। इस तरह से वे खुद के स्वास्थ्य को खतरे में डाल देती हैं।
संस्थान द्वारा मासिक धर्म सुरक्षा एंव स्वस्थ पर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान युवा लड़कियों एंव महिलाओ को कुल 2000 सेनेट्री नेपकिन का भी वितरण किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र की युवा लड़कियों एंव महिलाओ भी मासिक धर्म के दौरान सेनेट्री नेपकिन का उपयोग करे और साथ ही इसका महत्व भी समझे I कार्यक्रम में युवा लड़कियों एंव महिलाओ को एप्रिन एंव फ्लिप चार्ट के माध्यम से मासिक धर्म सुरक्षा एंव स्वस्थ की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी जिससे महिलाये जग्रोक बनी और सभी युवा लड़कियों एंव महिलाओ ने शपथ लइ की वो अब मासिक धर्म में सेनेट्री नेपकिन का प्रोयोग करेगी I
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस .एन .शर्मा के अनुसार मासिक धर्म या माहवारी एक ऐसा विषय है जिस पर न लड़कियां खुलकर बात कर पाती हैं. इसी वजह से महिला स्वास्थ्य से जुड़े ऐसे अहम मुद्दों पर भी कई तरह की भ्रांतियां जन्म लेती हैं कई गांवों व छोटे शहरों में आज भी महिलाएं पीरियड्स में कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। संस्थान द्वारा मासिक धर्म सुरक्षा एंव स्वस्थ पर जागरूकता फेलाने के साथ अब तक 50000 सेअधिक सेनेट्री नेपकिन का वितरण किया गया I

कार्यक्रम में संसथान कार्यकर्ता चंदू गिरी का योगदान सहरानीय रहा I

error: Content is protected !!