द्रौपदीआज दिनांक 23 फरवरी 2022 – प्रदेष कांग्रेस सेवादल की कार्यकारी अध्यक्ष द्रोपदी कोली ने राजस्थान के बजट पर प्रदेष के जननायक मुख्यमंत्री द्वारा लोककल्याणकारी व सर्वहित बजट प्रस्तुत करने पर उन्हें साधुवाद देते हुए कहा कि अषोक गहलोत ने आमजन के हितो को मध्यनजर रखते हुए विषेषकर बिजली के बिलो को लेकर आम आदमी अपने आपको घरेलु बजट में कठिनाई महसूस करता था जिसे भारी राहत देते हुए बिजली के दरो मंे कमी की घोषण की है एवं राज्य कर्मचारियों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं व बेराजगारो के लिए व चिकित्सा चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा बढ़ाने व सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए उनके भविष्य एवं आर्थिक रूप से उपयोगी उन्नमुखि बजट पेष किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही सेवादल के हरि प्रसाद जाटव, पुनीत सांखला, विजय नागौरा, मुकेष टेलर, मनोज गोठवाल सहित सरोज गहलोत, लाजवन्ती लता डाबरा, धीरज बुन्देल, उर्मिल तोषनीवाल आदि ने भी विकासमुखी बजट की भूरी-भूरी प्रंषसा की है। इस प्रकार का बजट कांग्रेस की लोककल्याणकारी सरकार ही प्रस्तुत कर सकती है।