राजस्थान सरकार के सराहनीय बजट का स्वागत- रिजु झुनझुनवाला

रिजु झुनझुनवाला
अजमेर ! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में पेश बजट का अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे उद्योगपति समाजसेवी एवं जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने बजट को सर्व हितेषी एवं जनकल्याणकारी बताते हुए स्वागत किया है। उन्होने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि बजट बिजली सड़क कृषि शिक्षा एवं स्वास्थ्य को समर्पित बजट है और इस बजट से स्वस्थ राजस्थान का सपना पूरा होगा। उन्होंने बताया कि बजट में किसान मजदूर युवा महिला कर्मचारी विद्यार्थियों असहाय निर्धन विधवा दिव्यांग एवं आमजन सहित सभी वर्गों की उम्मीदों को पूरा करेगा !
उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेशवासियों की आकांक्षा तथा उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

error: Content is protected !!