भारत विकास परिषद के वार्षिक चुनाव संपन्न

भारत विकास परिषद अरावली अजमेर के वर्ष 2022 -23 के चुनाव आज संपन्न हुए।
शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि आगामी वर्ष 2022 – 23 के चुनाव प्रांतीय वित्तसचिव गोविंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए।
इस अवसर संबोधित करते हुए गोविंद अग्रवाल ने बताया कि अरावली शाखा अपने सभी कार्यक्रम समर्पण के साथ आयोजित कर रही है और आगे भी हमे समाज सेवा के कार्यक्रमों को इसी प्रकार और गति देनी चाहिए।
शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि सर्वसम्मति से आयोजित चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रौनक सोगानी, सचिव पद के लिए रितेश गर्ग और वित्त सचिव के लिए मोहित बंसल महिला प्रमुख के लिए मिताली टाक का चयन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय पदाधिकारी रामचंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और नव दायित्व के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन सुमित टाक ने किया।
इस अवसर पर अनुज गर्ग, अविनाश अग्रवाल, लोकेश बंसल, विकास पालीवाल ,पुनीत बंसल, संजय मकवाना, मनीष अग्रवाल,राजकुमार भाटी,स्वप्निल राठौर, पी एन मंगल, गौरव अग्रवाल, कमल जैन,ज्योति गर्ग, दीपिका खंडेलवाल, स्वीटी जैन, शालिनी चौहान , कल्पना खंडेलवाल उपस्थित रहे ।

संदीप गोयल
संरक्षक
9352004484

error: Content is protected !!