**2018 में सरकार निर्माण से अब तक सरचार्ज 3 रूपये पहले ही बढा दिया अब 2 से 3 रूपये की जो सब्सिडी है वो पहले तीन वर्ष पैसे बढाकर अब कम कर देने जैसे ही है।*
*पिछले बजट में सरकार ने 1200 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाने की घोषणा की थी उसे ही वापस दोहरा दिया, अब कैसे माने के पुराने बजट में जो घोषणा की वो वापस दोहरा कर मुख्यमंत्री उसे पूरा करेंगे। और जो 10000 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है वो प्रक्रिया कब पूरी होगी ये भी विचारणीय है।*
**2020 के बजट में घोषित आर्थिक पिछडे वर्ग के गठन की प्रक्रिया भी अभी तक पूर्ण नहीं की गई।*
*पिछले बजट में पुलिस चौकियों को क्रमोन्नत कर थाने बना तो दिए लेकिन उन थानों में पुलिस कर्मी हेड काॅन्सटेबल रेंक के ही हैं, तो इस बार घोषित थानों का हाल तो आप समझ ही सकते हैं।*
**50 यूनिट बिजली फ्री देने का जो वादा है वो दिल्ली सरकार से प्रेरित तो है किन्तु दिल्ली सरकार के 200 यूनिट के कहीं भी समकक्ष नहीं है। अतः ये लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कम और आगामी चुनाव को देखते हुए लुभावना ज्यादा प्रतीत होता है।*
पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर