बजट पर भाजपा के नेताओं की प्रतिक्रिया अमर्यादित

प्रतिक्रिया में झलक रही है बौखलाहट -राठौड़

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहां है कि राजस्थान बजट पर भाजपा के नेताओं की प्रतिक्रिया अमर्यादित है एवं उनकी प्रतिक्रिया में बौखलाहट झलक रही हैं।
निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितियों से जूझ रही देश की जनता को हाल ही में भाजपा की केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट में नरेगा में 25% की कटौती कर अपने हाल पर छोड़ दिया था ! वही राजस्थान की के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की विषम परिस्थितियों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा में 100 दिन के स्थान 125 दिन रोजगार देने का ऐलान कर एवं शहरी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना में 100 दिन का रोजगार देने का ऐलान कर गरीब जनता को संबल प्रदान किया है !इससे भाजपा नेताओं में बौखलाहट है और वह अमर्यादित एवं अनर्गल बयान देकर अपनी बौखलाहट छिपा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है और वह अमर्यादित बयान देकर आम जनता को गुमराह कर रही हैं।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम की सौगात देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक कदम उठाया है मुख्यमंत्री की इस सौगात पर प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों ने स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है ! राजस्थान के सभी कर्मचारी संगठनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय कर्मचारियों एवं भाजपा शासित सभी प्रदेशों में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है !
उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी कर्मचारी संगठनों का शीघ्र एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर उनका शुकराना अदा करेगा।

धर्मेंद्र सिंह राठौड़
अध्यक्ष
राजस्थान पर्यटन विकास निगम मोबाइल नंबर+917340608744

error: Content is protected !!