दयानंद महाविद्यालय में “साक्षात्कार कौशल” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दयानंद महाविद्यालय के अंतर्गत वाणिज्य संकाय द्वारा “साक्षात्कार कौशल” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 26 -02 -2022 को वार्ता कक्ष में किया गया। प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत जी ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो. मनोज कुमार (महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय )का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा यह कार्यशाला उनके भविष्य में साक्षात्कार के समय होने वाली समस्या एवम संकोच को दूर करेगी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रो. मनोज कुमार जी ने प्राचार्य जी का यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को सामान्य जानकारी देते हुए बताया कि सही वस्त्र चयन , बायोडाटा बनाने का सही तरीका, उठने बैठने का सलीका साक्षात्कार कौशल का प्रथम सोपान है। जवाब देना भी एक कला है , उत्तर का प्रस्तुतिकरण किस प्रकार होना चाहिए, की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मेघना टंडन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत जी के दिशा निर्देश एवं अभिप्रेरण के रोजगार मुखी कार्यक्रम करवाना संभव नहीं है तथा डॉ मनोज कुमार जी ने उनके द्वारा दी गई जानकारी विद्यार्थियों के भविष्य में सहयोग प्रदान करेगी तथा कार्यकारिणी सदस्य ( डॉ रफीक खान,श्वेता शर्मा, दीपा हरवाणी, सुरेंद्र चंद सेठी, एवं आकाश ठाकुर के सहयोग एवं कार्य को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया मंच संचालन दीपा हरवाणी ने किया।

error: Content is protected !!