लायंस क्लब अजमेर आस्था के इक्कीसवें चार्टर दिवस के अवसर पर अजमेर शहर के वरिष्ठ उद्योगपति एवम लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के पूर्व प्रांतीय सचिव एमजेएफ लायन रमाकान्त बाल्दी के मुख्य आथित्य में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर क्लब द्वारा संस्थापक सदस्य लायन स्नेहलता शर्मा,लायन अतुल पाटनी, लायन मधु पाटनी, लायन आर पी अग्रवाल,लायन सुषमा अग्रवाल, लायन शिखा सोगानी,लायन अनिल चौरड़िया व लायन मुख्तियार खान का पुष्पों से स्वागत करते हुए स्मृतिचिन्ह प्रदान किए गए,साथ ही लायनेस्टिक वर्ष 2001 से 2021 के मध्य क्लब को नेतृत्व प्रदान कर चुके अध्यक्षगणो का भी सम्मान करते हुए सदन में उनके कार्यकाल के दौरान पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए किए गए सेवा प्रकल्पों की सराहना की गई
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पद पर आसीन लायन रमाकांत बाल्दी ने अपने रोचक उदबोधन में कहा कि हमे लायंस छवि के निर्माण हेतु अपने जीवन मे संस्कारो को सर्वोपरि स्थान देना चाहिए जिससे हम समाज को स्वच्छ वातावरण देकर राष्ट्र निर्माण में सहायक हो सके
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सभा प्रारम्भ करने की घोषणा की एवम लायंस संस्थापक सर मेलविन जोहन्स के चित्र पर दीप प्रज्जलवन करते हुए चार्टर को माला पहनाई गई
लायन रिंकु अग्रवाल ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की सदन में राष्टगान गाने के पश्चात विश्व शांति हेतु मौन प्रार्थना की गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि रमाकांत बाल्दी, लायनेड शकुन्तला बाल्दी,क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट सहित आगंतुको का स्वागत किया
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब सहसचिव लायन हेमंत गट्टी ने विगत सात माह में किए गए 170 सेवा प्रकल्पों की सदन में जानकारी दी जिसका पूरे सदन ने ताली बजाकर स्वागत किया साथ ही अजमेर जिला प्रसाशन द्वारा गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल का जिला स्तर पर सम्मान किए जाने के उपलक्ष में क्लब द्वारा माल्यार्पण करते हुए शाल ओढ़ाया गया
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय ने पूर्व अध्यक्षगण लायन स्नेहलता शर्मा,लायन शिखा सोगानी,लायन अतुल पाटनी,लायन आर पी अग्रवाल,लायन ओमप्रकाश सोनी,नेत्र रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर महेंद्र कोठारी,लायन मधु पाटनी,लायन संपत सिंह जैन,लायन शशिकांत वर्मा,लायन महेंद्र जैन,लायन अतुल विजयवर्गीय, लायन लोकेश अग्रवाल,लायन पदमचंद जैन और लायन संदीप गोयल, के कार्यकाल की स्वर्णिम उपलब्धियों के बारे में बताया इस अवसर पर क्लब से जुड़े लायन महेंद्र दोषी को शपथ दिलाई गई
अंत मे क्लब कोषाध्यक्ष लायन दिनेश शर्मा ने आभार ज्ञापित किया।
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष