केकड़ी 2 मार्च(पवन राठी)वाहन स्वामियों को बकाया कर में राहत देने के मकसद से परिवहन विभाग द्वारा एमनेस्टी योजना लागू की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र जोशी ने बताया कि इस योजना में दिसंबर 2021 तक बकाया कर की पेनल्टी में 100%छूट दी जा रही है।इसी प्रकार ट्रक ट्रेलर के ओवर लोड ई-रवन्ना पर भी इस योजना के तहत 75 से 88 %तक छूट दी जा रही है।केकड़ी क्षेत्र के 382 वाहन स्वामियों को चिन्हित किया जाकर उन्हें नोटिस भेजे जा रहे है।
मार्च माह में वाहन स्वामियों की सुविधार्थ अवकाश के दिन भी टैक्स संबंधी कार्य के लिए जिला परिवहन कार्यालय खुला रहेगा और कार्यालय व काउंटर पर 5000 से अधिक की नगद राशि भी जमा की जाएगी।
इसके अलावा सावर रोड चौराहे के निकट अस्थायी कर संग्रहण केंद्र भी 31 मार्च तक के लिए स्थापित किया गया है जंहा पर वाहन स्वामी बकाया टैक्स आदि ऑन लाइन जमा करवा सकते है।
जोशी ने यह भी बताया की वर्ष 2022-23 का मोटर वाहन कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च2022 है उसके बाद नियमानुसार पेनल्टी देय होगी।