टाटा मोटर्स की रंजनगान फैसिलिटी में तीन लाखवीं नेक्‍सॉन का उत्‍पादन किया गया

टाटा मोटर्स ने पोर्टफोलियो का विस्‍तार कर इस जश्‍न में चार-चांद लगाये
मुंबई: भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव ब्राण्‍ड टाटा मोटर्स ने आज पुणे के रंजनगांव में स्थित अपनी सुविधा से भारत की पहली जीएनसीएपी 5स्‍टार रे‍टेड कार नेक्‍सॉन की 3,00,000वीं (तीन लाखवीं) यूनिट निकलने का जश्‍न मनाया। जून 2021 में नेक्सॉन की 2,00,000वीं यूनिट निकलने के बाद टाटा मोटर्स ने 8 महीने से कम समय में इसकी 1,00,000 यूनिट्स निकाली हैं। नेक्सॉन हाल ही में भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली टॉप 5 कारों में शामिल हुई है और इसने कई पुरस्‍कार जीते हैं और इस प्रकार अपने सेगमेंट की नंबर 1 बिक्री वाली कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी बन गई है। इसके अलावा, ब्राण्‍ड नेक्सॉन ने न केवल इंटर्नल कम्‍बस्‍टन के मामले में अपनी दक्षता को सिद्ध किया है, बल्कि बंधनों को तोड़कर भारत में ईवी की क्रांति का नेतृत्‍व किया है। 50 मिलियन किलोमीटर से ज्‍यादा चलाई गई और प्रमाणित नेक्सॉन ईवी ने लगभग 9860 टन CO2 उत्‍सर्जन की बचत की है, जो कि 1.47 लाख पेड़ लगाने के बराबर है। 13500 से ज्‍यादा प्रसन्‍न ग्राहकों के साथ अभी नेक्सॉन ईवी भारतीय ईवी 4-व्‍हीलर सेगमेंट पर हावी है और बाजार में अभी तक इसकी हिस्‍सेदारी 62% से ज्‍यादा है।
इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिये और ब्राण्‍ड के ‘न्‍यू फॉरएवर’ वादे को निभाते हुए, टाटा मोटर्स ने आज इस सफल कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के टॉप ट्रिम्‍स में 4 नये वैरिएंट्स लॉन्‍च किये- XZ+ (P) / XZA+ (P) और XZ+ (HS) / XZA+ (HS)। यह वैरिएंट्स पेट्रोल और डीजल, दोनों में हैं और रंग में रोयाल ब्‍लू का नया विकल्‍प भी आया है। यह वैरिएंट्स #Dark अवतार में भी पेश होंगे। नये वैरिएंट्स की बुकिंग आज से शुरू हो रही है और यह टाटा मोटर्स की सभी अधिकृत डीलरशिप्‍स पर उपलब्‍ध होंगे।
इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शैलेष चंद्रा ने कहा, “तीन लाखवीं टाटा नेक्सॉन को हमारे कारखाने से निकलते देखने का यह पल वाकई गर्व का है, जोकि टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वापसी में एक महत्‍वपूर्ण उत्‍पाद है। ब्राण्‍ड नेक्सॉन ‘न्‍यू फॉरएवर’ श्रृंखला का अभिन्‍न हिस्‍सा है,‍ जिसने 2017 में अपने लॉन्‍च के बाद कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में सफलतापूर्वक अपनी लोकप्रियता स्‍थापित की है और कई परिवारों का हिस्‍सा बन गया है। आईसीई वैरिएंट की लोकप्रियता को बढ़ाते हुए नेक्सॉन ईवी भी अपनी एक खास जगह बना चुका है और ग्राहकों से इसे काफी सराहना मिली है। एक मजबूत और सुरक्षित एसयूवी ब्राण्‍ड बनाने की कहानी नेक्सॉन से शुरू हुई थी, जो भारत की पहली ग्‍लोबल एनसीएपी 5 स्‍टार रेटेड कार बनी। सुरक्षा में मापदंड निर्मित करते हुए, टाटा नेक्सॉन ने अपने आकर्षक डिजाइन, उन्‍नत चालन और संचालन की विशेषताओं, उत्‍साही परफॉर्मेंस और आराम के लिये भी व्‍यापक आधार पर प्रशंसा अर्जित की है।”
उन्‍होंने आगे कहा, “नेक्सॉन की सफलता एसयूवी सेगमेंट में हमारे नेतृत्‍व को साबित करने में महत्‍वपूर्ण रही है और इस यादगार अवसर का उल्‍लास बढ़ाने के लिये हमने लाइन-अप में अपने ग्राहकों के लिये चार नये वैरिएंट्स जोड़कर नेक्सॉन पोर्टफोलियो का विस्‍तार किया है। हमें विश्‍वास है कि नेक्सॉन हमारे ग्राहक आधार को बढ़ाने में सहायक बनी रहेगी और भविष्‍य में टाटा मोटर्स की वृद्धि का सहारा बनेगी।”
नये नेक्सॉन XZ+ (P) / XZA+ (P) वैरिएंट्स में अतिरिक्‍त प्रीमियम फीचर्स होंगे, जैसे प्रीमियम बेनेके कलिको लेदरेट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्‍यूरीफायर और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम। इसके अलावा नये XZ+ (HS) / XZA+ (HS) वेरियेंट्स का एयर प्‍यूरीफायर इनमें बैठने वालों के लिये यात्रा को स्‍वास्‍थ्‍यकर बनाएगा। इनके #Dark एडिशंस में भी यह अतिरिक्‍त फीचर्स उपलब्‍ध होंगे।
नेक्सॉन को 2017 में लॉन्‍च किया गया था और फिर टाटा मोटर्स ने लगातार उसे आधुनिक किया, जिसके लिये सुरक्षा, डिजाइन, विनियमन, उत्‍सर्जन से जुड़े आकांक्षी और सेगमेंट को परिभाषित करने वाले फीचर जोड़े गये। इस प्रकार नेक्सॉन सामयिक बनी रही और ग्राहकों की बदलती आवश्‍यकताओं के अनुरूप रही। हाल ही में लॉन्‍च हुए काज़ीरंगा एडिशन के साथ नेक्सॉन अब 40 वैरिएंट्स में उपलब्‍ध होगी और ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार अलग-अलग कीमतों के विकल्‍पों में से अपनी पसंद की कार चुनने की आजादी देगी। इस रेंज में पेट्रोल के 22 और डीजल के 18 वैरिएंट्स होंगे, जिनमें ट्रां‍समिशन के लिये ऑटोमैटिक और मैनुअल विकल्‍प होंगे।
नेक्सॉन ने सुरक्षा के लिये टाटा मोटर्स की प्रतिबद्धता का नेतृत्‍व किया है, क्‍योंकि इसने टाटा मोटर्स की अन्‍य कारों के लिये रास्‍ता मजबूत किया है, जैसे पंच, ऑल्‍ट्रोज़, टियागो और टिगोर, जिन्‍होंने अपने-अपने सेगमेंट में कार की सुरक्षा में नये मापदंड स्‍थापित किये हैं। यह टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो की ‘न्‍यू फॉरएवर’ श्रृंखला के सबसे सफल उत्‍पादों में से एक है।

error: Content is protected !!