केकड़ी 2 मार्च (पवन राठी)
राजस्थान सरकार व जिला कलेक्टर महोदय अजमेर के आदेशानुसार आज केकड़ी ब्लॉक के कई विद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कर एमडीएम कॉम्बो पैकेट व खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण किया गया । राज्य सरकार के आदेशानुसार 9 मार्च 2022 से विद्यालयों में पुनः गर्म भोजन का वितरण शुरू किया जाना है इस संबंध में आज उपखंड अधिकारी महोदय विकास कुमार पंचोली ने केकड़ी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारभुजा मंदिर , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गूजरवाडा व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनियाँ गेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपखंड अधिकारी महोदय ने मध्यान्ह भोजन शुरू होने से पूर्व समुचित साफ-सफाई वह पूर्व में उपलब्ध खाद्यान्न की सफाई कर ही भोजन बनाने हेतु निर्देशित किया। उपखंड अधिकारी के साथ ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत भी मौजूद रहे। कुमावत ने राउमावि भराई व राउमावि कादेड़ा विद्यालयों का निरीक्षण किया व सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चीतिवास व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमडावास का निरीक्षण कर वहां आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण में ब्लॉक के 90 विद्यालयों का 3 मार्च 2022 तक निरीक्षण किया जाना है।
