जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों छात्र छात्राओं को बाटेम स्वेटर

अजमेर । ठंड में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए जवाहर फाउंडेशन द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवान गंज अजय नगर पर वार्ड 26 में पार्षदा रश्मि हिंगोरानी नेतृत्व में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए ! फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष,उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार ठंड में राहत देने के लिए चलाए गए स्वेटर वितरण अभियान के तहत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल योगेंद्र कुमार मुनीम योगेंद्र कुमार मुनीम योगेश शर्मा सुरेश सेवरिया सुनील संगहिला रजनी सोनी बाली मनवाणी ऱितु परिहार विमलेश खातुन्ग्रा आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए 50 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए।

error: Content is protected !!