केकड़ी बार साधारण सभा बैठक 5 को

केकड़ी 4 मार्च (पवन राठी)बार एसोसिएशन केकड़ी की साधारण सभा शनिवार 5 मार्च को दोपहर 2-15 बजे आहूत की गई है।इस आशय की सूचना सचिव सीताराम कुमावत द्वारा जारी की गई है।
बैठक में बार सदस्यों द्वारा नई कार्यकारिणी के चुनाव बाबत विचार विमर्श कर निर्णय लिए जाएंगे।
विगत साधारण सभा मे लिए गए निर्णयानुसार केवल शुल्क 300 रुपये जमा करवाने वाले सदस्यों को ही मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाएगा।
चुनाव अधिकारी एवम नई मतदाता सूची की घोषणा संभव
———————————————-
5 मार्च को होने वाली बार की साधारण सभा में नई मतदाता सूची एवम चुनाव अधिकारी की घोषणा होने की प्रबल संभावना हैI इसी के साथ चुनाव प्रक्रिया का आगाज भी होने की संभावना है जिसका बार सदस्यगण बेसब्री से इंतजार कर रहे है।वर्तमान कार्य कारिणी को निर्वाचित हुए तीन वर्ष पूर्ण हो चुके है।नवंबर 2021 से ही बार सदस्यों द्वारा निर्वाचन की मांग की जा रही थीI

error: Content is protected !!