फर्जी व कूटरचित अनुभव प्रमाण पत्र व शपथ पत्र पेश कर नौकरी हथियाने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश

केकड़ी 6 मार्च*पवन राठी*
नगर पालिका केकड़ी में सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती में फर्जी व कूटरचित अनुभव प्रमाण पत्र व शपथ पत्र पेश कर नौकरी हथियाने के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम केकड़ी युवराजसिंह ने दो आरोपियों के खिलाफ केकड़ी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
हरिजन बस्ती केकड़ी निवासी संदीप कसोटिया पुत्र किशनलाल हरिजन ने एडवोकेट आसीफ हुसैन के जरिये परिवाद पेश कर बताया कि राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती हेतु 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था। वह पालिका केकड़ी में पहले से ही सफाई कार्य के ठेकेदार के अधीन सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था तथा मुल्जिम देवेन्द्र जाट पालिका में अग्नि शमन सेवा कार्य के ठेकेदार के अधीन फायरमेन के पद पर कार्यरत था, ने भी आवेदन किया था।
पालिका में आवेदनों की जांच कमेटी मुल्जिम का सगा चाचा भी शामिल –
परिवादी ने अपने परिवाद में बताया कि आवेदन पत्रों की जांच हेतु एक कमेटी का गठन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका केकड़ी द्वारा किया गया था, जिसमें एक सोची समझी साजिश के तहत पालिका केकड़ी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक जो मुल्जिम का सगा चाचा रामगोपाल डागा था को शामिल किया गया था। देवेन्द्र जाट जो सफाई कर्मचारी पद पर भर्ती में नियम-6(1) के अनुसार पूर्ण रूप से अपात्र था जिसको पालिका के दस्तावेजों में हेराफेरी कर कूटरचना करते हुए पात्र आवेदकों की सूची में शामिल करवा दिया था।
मुल्जिम देवेन्द्र जाट नगरपालिका केकड़ी में ठेकेदार फर्म के नियोजन में फायरमेन के पद पर कार्यरत –
परिवादी ने अपेन परिवाद में बताया कि देवेन्द्र जाट जुलाई 2015 से दिसम्बर 2015 की अवधि में नेशनल इन्स्टीट्यूटी ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी इन्जिनियरिंग नागपुर से फायर एण्ड सेफ्टी इन्जिनियनिंग में प्राप्त सर्टिफिकेट के आधार पर नगर पालिका केकड़ी वर्ष 2015 से ठेकेदार फर्म हूमन कन्ट्रीब्यूशन सेल्फ एम्प्लाईमेन्ट संस्था के नियोजन में फायरमेन के पद पर कार्यरत था। उसने पालिका में सफाई कर्मचारी पद पर भर्ती की पात्रता के लिए कार्य अनुभव के लिए वांछित रोड़ स्वीपिंग, सीवरेज सफाई, नाला-नाली सफाई, कचरा संग्रहण एवं परिवहन, मृत पशुओं के निस्तारण आदि का कार्य भी नहीं किया था, जिसके ठोस दस्तावेजी सबूत व साक्ष्य नगर पालिका केकड़ी के रिकार्ड में मौजूद है। जिससे परिवादी ने सूचना के अधिकार में प्राप्त किये। उसने केवल मात्र फायरमेन के पद का कार्य किया था, जो इस प्रकार है कि नगर पालिका केकड़ी की अग्निशमन सेवा की 1 जून 2016 से 23 फरवरी 2017 की वाहन संख्या आर.जे.48-ईए- 0023 लॉग बुक के अनुसार फायरमेन की ड्यूटी पर था तथा उपस्थित विवरण व फायर रिपोर्ट के मुताबिक भी देवेन्द्र जाट फायरमेन की ड्यूटी पर था।
ठेकेदार फर्म हूमन कन्ट्रीब्यूशन सेल्फ एम्पलाईमेन्ट संस्था से सफाई कार्य का बनाया फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र-
परिवादी ने अपने परिवाद में बताया कि पालिका कार्मिक रामगोपाल डांगा ने पालिका केकड़ी में तत्समय उसके प्रभार में संचालित अग्निशमन सेवा कार्य संबंधी संवेदक फर्म हूमन कन्ट्रीब्यूशन सेल्फ एम्पलाईमेन्ट संस्था जिसके नियोजन में उसका सगा भतीजा देवेन्द्र जाट फायरमेन के पद पर कार्यरत था, उसको फर्जी तरीके से सफाई कर्मचारी के पद पर पालिका में नौकरी दिलवाने की बदनियति से अपने पद व प्रभाव का बेजा फायदा उठाते हुए ठेकेदार फर्म हूमन कन्ट्रीब्यूशन सेल्फ एम्पलाईमेन्ट संस्था की अध्यक्ष रेखा से 1 जून 2016 से 30 जुलाई 2017 तक की एक वर्ष 2 माह की अवधि का सफाई कार्य का 11 मई 2018 को फर्जी व कूटरचित अनुभव प्रमाण पत्र तैयार करवाकर पालिका में पेश किया।
नियुक्ति में प्राथमिकता का लाभ लेने की बदनियति से दिया मुल्जिम ने फर्जी व झूंठा शपथ पत्र –
परिवादी ने अपने परिवाद में बताया कि मुल्जिम देवेन्द्र जाट ने सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्ति में प्राथमिकता का लाभ लेने की बदनियति से नोटेरी पब्लिक तस्दीकशुदा एक झूंठा व फर्जी, कूटरचित शपथ पत्र 14 मई 2018 को स्वयं को भंगी जाती होने का पेश किया जिसमें उसने अपनी जाति भंगी सशपथ बताई तथा अपना विवाह अजन्ता चाडा पुत्री कन्हैयालाल हरिजन जाति भंगी के साथ सम्पन्न होना सशपथ कथन भी किया।
उक्त प्रकरण की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश युवराजसिंह ने एडवोकेट आसीफ हुसैन के तर्कों से सहमत होते हुए नगर पालिका केकड़ी में सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती में फर्जी व कूटरचित अनुभव प्रमाण पत्र व शपथ पत्र पेश कर नौकरी हथियाने के मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये।

error: Content is protected !!