310 मरीजों की जांच कर 155 का किया ऑपरेशन हेतु चयन

केकडी 6 मार्च(पवन राठी) । लायंस क्लब केकडी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथी श्रीमती लता अग्रवाल , क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग, लायन नरेंद्र मेहता अध्यक्ष लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक, अध्यक्ष लायन एस एन न्याति,प्रोजेक्ट चेयरमेन लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता द्वारा गणेश जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया ।
मुख्य अतिथि व भामाशाह डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ने कहा कि नेत्र ज्योति का ऑपरेशन कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, बिना आंखों के जीवन अधूरा है उन्होंने लायन्स क्लब केकडी द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की ।अध्यक्ष लायंस क्लब केकड़ी लायन एस एन न्याति ने कहा कि आंख तो जान ह, 1 व्यक्ति का नेत्र ज्योति का ऑपरेशन करवाना 1 यज्ञ के बराबर ह ।
लायंस क्लब के सचिव लायन निरंजन चौधरी ने बताया कि डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा 310 मरीजों की जांच कर 155 मरीजों का चयन किया गया व जिनका ऑपरेशन कोटा में 7 मार्च को होगा । कोषाध्यक्ष लायन जगदीश फतेहपुरिया ने बताया कि ऑपरेशन योग्य मरीजों की आवास भोजन व्यवस्था निशुल्क की जाएगी । निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में लॉयन विनय पांड्या, लायन राकेश जैन , लायन मुरारी गर्ग, लायन पुरुषोत्तम गर्ग, लायन अरविंद नाहटा, लायन राजेंद्र सोनी,लायन आशाराम जांगिड़, डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर समीक्षा, डॉक्टर अभिषेक ,अपने स्टाफ के साथ अनिल सुमन , प्रवीण महावर , लोकेश शर्मा ,प्रदीप शर्मा, गिरीराज मीणा,नरेंद्र लोधा, मनोज मेघवाल ,रिंकू सुमन ,दुर्गेश , ओम प्रकाश ,सुखलाल,आकाश वैष्णव,रामप्रसाद वैष्णव,देवा गुर्जर आदि ने सराहनीय सहयोग दिया ।

error: Content is protected !!