आइए जानते हैं स्वामी रामकृष्ण परमहंस के अनमोल वचन
1 भगवान हर जगह है और कण-कण में उपस्त हैं लेकिन वह एक आदमी में ही सबसे अधिक प्रकट होते है, इस स्थिति में भगवान के रूप में आदमी की सेवा ही भगवान की सबसे अच्छी पूजा होती है।
2- सफलता मात्र दूसरों के द्वारा तय किया गया एक उपाय है और दुसरी तरफ संतोष आपके द्वारा तय किया गया एक अचूक उपाय है।
3- आपका जितना ज्यादा परिक्षण होगा , आपका अनुभव उतना ही ज्यादा होगा और इससे आपका जीवन उत्तम और श्रेष्ट बनेगा |
4- कोई प्रार्थना प्रभुजी के दूवारा अनुत्तरित नहीं होती उसका फल जरुर मिलता है |।
5- जीवन का विश्लेषण करना रोक दो | विश्लेषण आपके जीवन को और जटिल बनायगा । अपना जीवन सहज तरीके से जियो ।
6- अपने अतीत का सामना बिना अफसोस के करो । वही अपने वर्तमान को आत्मविश्वास के साथ संभालो और अपने भविष्य की तैयारी बिना डर के करो |
7- याद रक्खो कि गतिविधि आपको व्यस्त रखती है लेकिन उत्पादकता आपको मुक्त करती है |
8- यदि आप बाहर देख रहे हैं तो आपको नहीं पता होगा कि आप कहां हैं। इसीलिए सदेव अपने भीतर देखो।
9- आप खुश नहीं हैं क्योंकि चिंता करना आपकी आदत हो गई है। |
10- भगवान सभी मनुष्यों में है, लेकिन सभी मनुष्य में भगवान नहीं हैं, इसीलिए हम पीड़ित हैं|