91 मरीजों के हुए ऑपरेशन

केकड़ी 7 मार्च(पवन राठी)
लायंस क्लब केकडी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर के 155 चयनित मरीजों में से सोमवार को डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा में 91 मरीजों के सफल लेंस प्रत्यारोपण किए गए । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन डॉक्टर बृजेश गुप्ता , लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति, लायंस क्लब के सचिव लायन निरंजन चौधरी ,कोषाध्यक्ष लायन जगदीश फतेहपुरिया एवं प्रोजेक्ट सर्विस चेयरपर्सन लायन मुरारी गर्ग सभी ने भरती मरीजो की कुशल क्षेम पूंछी व सभी भर्ती मरीजों को बिस्कुट प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया । चयनित शेष रहे मरीजों को मंगलवार को लायन्स भवन केकड़ी से दोपहर 2 बजे ऑपरेशन के लिए बस द्वारा कोटा ले जावेंगे । जिनके ऑपरेशन बुधवार को किए जायेंगे । इस शिविर में हो चुके ऑपरेशन के मरीजों का फोलो अप कैंप 13 मार्च रविवार को प्रातः 11 बजे लायन्स भवन केकड़ी में आयोजित होगा , जिसमें जांच कर दवा दी जावेगी । डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संचालक मैनेजर श्रीमती सी. सी. जोन, एडमिनिस्ट्रेटर विकास वर्मा ,कंपाउंडर अनिल सुमन, प्रवीण महावार, लोकेश शर्मा, गिरीराज मीणा,दुर्गेश वर्मा, सुखलाल बलाई, भगवान शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!