आज दिनांक 07-03-2022 को राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई कार्यकारिणी का विस्तार प्रांत विश्वविद्यालय सहसंयोजक आसुराम डूकिया और इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने किया।
प्रान्त विश्वविद्यालय सहसंयोजक आसुराम डूकिया ने कहा कि सभी नव दायित्वान कार्यकर्ताओं को पूर्ण समर्पण भाव के साथ संगठन हित में कार्य करना होगा जिससे संगठन और मजबूत हो इकाई कार्यकारिणी विस्तार का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को दायित्व देना मात्र नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ना है।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विस्तृत जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को दी, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आन्दोलन, कार्यप्रणाली और आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और बताया कि महाविद्यालय परिसर में आगामी दिनों में एबीवीपी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किए जाएंगे और कई कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे।
महानगर कार्यकारिणी सदस्य तेजकरण सिंह दिवराला
ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि ना सिर्फ छात्रसंघ चुनावों के लिए कार्य करता है बल्कि राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करता है विद्यार्थी परिषद ने हीं सबसे पहले आर्टिकल 370 को हटाने की मांग की थी।
इस अवसर पर कार्यकारिणी का विस्तार किया। इकाई संरक्षक बलराम हरलानी, इकाई उपाध्यक्ष विशेष शर्मा, सुरेंद्रपुरी, हरिगोविंद, रामदेव प्रजापति, प्रिया मीणा, किशन बागड़ी, इकाई सचिव अमित पुरोहित, इकाई सहसचिव गौतम सूर्या, जयेश चौरसिया, कृष्ण मित्तल, श्रेय दाधीच, श्वेता केन, करतार चौधरी, रिंकू मीणा, खेल सचिव कृष्णकांत शर्मा, छात्रा प्रमुख प्रियंका चौरसिया
छात्रा सहप्रमुख शीलू मीणा, चंचल जैन, ममता गुर्जर, राखी, रेखा, खुशबू, मीडिया प्रमुख राजकुमार कुमावत, सहप्रमुख राहुल जोधा, मयंक गुर्जर, सोशल मीडिया प्रमुख लिटिल सिखवाल, सहप्रमुख जितेंद्र, सीमा वर्मा, थिंक इंडिया प्रमुख निशिता शर्मा, सहप्रमुख रविंद्र सिंह, दुर्गेश, अभिषेक सोनी, SFS प्रमुख दिनेश गुर्जर, सहप्रमुख दिनेश प्रजापति, राधेश्याम, सावित्री दोलिया, SFD प्रमुख हीरालाल मीणा, सहप्रमुख बरखा यादव, खेमाली, सौभाग्य, कलामंच प्रमुख स्मृति यादव सहप्रमुख अवंतिका जैन, दिलीप, छात्रावास प्रमुख सुरेश मेघवाल, सहप्रमुख अनिल गुर्जर, अमन व्यास, पुस्तकालय प्रमुख खुशबू जांगिड़, सहप्रमुख तुलसीराम, राजेश बोहरा, महाविद्यालय कोष प्रमुख भूपेंद्र सिंह, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य मनीष जांगिड़, कन्हैयालाल, जयंत, सौरभ, काजल, दिशांत, विक्रम, सुंदरम, सोनू, रितु, नेहा, सोनिया, ममता, जसवंत, मिश्रीलाल, उमेश, राजकुमार, विशनलाल, जितेंद्र, संदीप, चांदमल, राधिका, रमेश माली, धीरज राधे, दक्षा जैन, सुरेश चौधरी, रमेश चौधरी, मांगीलाल, सरिता, साक्षी, राहुल, प्रियंका यादव, प्रेमराज, पीरूलाल, चैन सिंह, विकास, सुशील पवार, यश, अनिल, सतीश मेघवाल, नरेंद्र सहित कई अन्य विद्यार्थियो को दायित्व दिया गया।
