-देवनानी ने सदन में कटौती प्रस्ताव के जरिए पुलिस एवं कारागार से जुडे. विभिन्न मुद्धें उठाये।
-क्रिश्चियनगंज क्षेत्र में नया थाना खोलने की मांग।
-आनासागर पुलिस चौकी का नया भवन बनाने के साथ होमगार्डों को नियमित करें सरकार।
भाजपा नेता, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधानसभा में कटौती प्रस्ताव के जरिए पुलिस एवं कारागार से जुडे विभिन्न मुद्धे उठाए। कटौती प्रस्ताव की विभिन्न मांगों की जानकारी देते हुए देवनानी ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा में क्रिश्चियनगंज क्षेत्र का पिछले कुछ सालों में तेजी से विस्तार हुआ है। क्षेत्र में बढते अपराधिका मामलों ने आमजन को बेचैन करने का काम किया है। आए दिन होने वाली अप्रिय घटनाओं को लेकर आमजन भयभित है। इन सबको देखते हुए क्रिश्चियनगंज क्षेत्र में ही अलग से एक और नया थाना बनाए जाने की सख्त आवश्यकता महसूस हुई है जिस मांग पर राज्य सरकार के गृह विभाग को गौर करते हुए शीघ्र नया थाना खोलने की दिशा में कदम बढाने की जरूरत है।
देवनानी ने बताया कि अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसके दौरान आनासागर पुलिस चौकी का नया भवन बनाना जाना चाहिए। अजमेर में सालों पहले सरकारी आवासों का निर्माण किया था, जिसकी मरम्मत होना आवश्यक है, साथ ही सभी पुलिस कर्मचारियों के लिए करीब 3 हजार और सरकारी आवास बनाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की ओवर ड्यूटी देते हालाता खराब हो चली है। स्टाफ की कमी के चलते उनसे 8 घण्टे से अधिक ड्यूटियां देनी पड रही है ऐसे में 8 घण्टे से अधिक ड्यूटी लेने पर हार्ड ड्यूटी भत्ता दुगुना किया जाने चाहिए। चुनावों के दौरान कांग्रेस ने होमगार्डों को नियमित किए जाने का वादा किया था जिसे शीघ्र पूरा किया जाने का समय आ गया है।
देवनानी ने कारागार से जुडी ये की मांग
कारागार से जुडे कटौती प्रस्ताव की मांगों पर देवनानी ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह अजमेर में नई बैरिक बनाए जाने की आवश्यकता है। पुराना भवन मरम्मत हेतु सरकार का मुंह तांक रहा है जिसे शीघ्र कराए जाना चाहिए। संगीन मामलों में सजा काट रहे कैदियों द्वारा जैल प्रशासन की मिलीभगत के चलते धडल्ले से मोबाइलों का उपयोग चल रहा है जिन्हें तत्काल जब्त करने एवं दोषी जैल अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की सरकार से अपेक्षा है। देवनानी ने प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेश की अन्य जेलों में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए तत्काल भर्ती कर रिक्त पद भरने व एकमात्र हार्डकोर बंदियों की कारागृह अजमेर में कार्यरत कारागृहकार्मिकों को हार्ड ड्यूटी भत्ता (जोखिम भत्ता ) दिए जाने के संबंध में भी चर्चा करने की मांग रखी।