बार चुनावो में रिकॉर्ड नामांकन हुए

पद के लिए पिता पुत्र आमने सामने
======================
केकड़ी 15 मार्च (पवन राठी)बार एसोसिएशन केकड़ी के 25 मार्च ko होने वाले चुनावो के लिए नामांकन के अंतिम दिन रिकॉर्ड तोड़ 52 नामांकन प्रस्तुत किये गए जो जांच में सही पाए गए।अध्यक्ष पद के लिए 10 उपाध्यक्ष के लिए 8 महासचिव हेतु 10 वित्त सचिव के लिए 05 सामाजिक व कल्याण सचिव के लिए 05 पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए 04 एवम 4 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 7 ने नामजदगी के पर्चे पूर्ण जोश खरोश व अपने अपने समर्थकों के साथ दाखिल किए है।
पिता पुत्र आमने सामने
——————————
अध्यक्ष पद के 10 उम्मीदवारों में दो पिता पुत्र है जो कुर्सी के लिए एक दूसरे के खिलाफ इस चुनावी जंग में ताल ठोक चुके है।जो न्यायालय परिसर में दिन भर काफी चर्चित रहा।
बार एसोसिएशन चुनाव 2022-23 की कार्यकारिणी के चुनाव 25 मार्च होंगे।
निर्वाचन अधिकारी चेतन धाभाई ने बताया कि नामांकन प्रस्तुत किये जाने का आज अन्तिम दिवस था। आज विभिन्न पदों पर प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के उपरांत सही पाये गये उम्मीदवारों में अध्यक्ष पद हेतु मोहिन्द्रकुमार जोशी, परवेज नकवी, कमलेश शर्मा, नितिनकुमार जैन, महेन्द्र कुमार चौधरी, मोहम्मद सईद नकवी, सूर्यकान्त दाधीच, नवल दाधीच, भूपेन्द्रसिंह राठौड़, गजेन्द्र कुमार गर्ग उपाध्यक्ष पद हेतु, निरंजन चौधरी, द्वारकाप्रसाद पंचौली, धर्मेन्द्रसिंह राठौड़, घनश्याम वैष्णव, राजेशकुमार शर्मा, शिवप्रसाद पाराशर, केदारमल चौधरी, राम अवतार मीणा महासचिव पद हेतु, विशाल राजपुरोहित, निरंजन चौधरी, द्वारकाप्रसाद पंचौली, कमलेश कुमार शर्मा, महेन्द्र कुमार चौधरी, घनश्याम वैष्णव, राजेन्द्र गर्ग, विष्णुकुमार साहू, सुरेन्द्रसिंह धन्नावत, जितेन्द्र राजपुरोहित कोषाध्यक्ष पद हेतु पवन कुमार राठी, कुश कुमार बागला, जितेन्द्र राजपुरोहित वित्त सचिव पद हेतु केसरलाल जाट, कमलेश कुमार शर्मा, पवनकुमार राठी, विष्णुकुमार साहू , सुरेन्द्रसिंह धन्नावत, सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद हेतु मती सोनू सेन, जगदीशप्रसाद तेली, पवन कुमार राठी, सुनील कुमार जैन, फरीद खान मंसूरी पुस्तकालयाध्यक्ष पद हेतु विशाल राजपुरोहित, विजेन्द्रकुमार पाराशर, राजेन्द्र गर्ग, अतुल दाधीच कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों हेतु, गजेन्द्र कुमार पाराशर, सुनील कुमार जैन, वीर विक्रम सिंह, राजेश कुमार शर्मा, फरीद खान मंसूरी, विष्णुकुमार साहू, नन्दलाल बैरवा के आवेदन सही पाये गये।
सहायक निर्वाचन अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि दिनांक 16 मार्च को दोपहर 11.00-3.00 बजे तक होगी नामांकन पत्र वापस लेने के पश्चात् (यदि कोई हो) शेष उम्मीदवारों की सूची दिनांक 16 मार्च को ही दोपहर 3.30 बजे नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जायेगी एवं यदि किसी पद पर एक ही नामांकन पत्र शेष रहता है तो उस उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जायेगा एवं मतदान शेष पदों के लिए दिनांक 25 मार्च को होगा।

error: Content is protected !!