दिव्यांग जनों को शिक्षा से जोड़ने व समर्थन देने का लिया जिम्मा

समुदाय व राजकीय विद्यालयों के बच्चों ने लिया दिव्यांग जनों को शिक्षा से जोड़ने व समर्थन देने का लिया जिम्मा

अजमेर 16 मार्च 2022 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय होशियारा व अरडका मे घंटी बजाओ व रिंग द बेल गतिविधि का आयोजन किया गया गतिविधि की जानकारी देते हुए संस्था के कम्युनिटी मोटीवेटर पुखराज माली द्वारा बताया गया कि गतिविधि का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा का अधिकार मिले और सामान्य बच्चों की तरह उनको जीने का अधिकार है और हम सबको दिव्यांग जनों का सपोर्ट करना है मदद करनी है उपसरपंच रखीदा अरड़का ने बताया कि इस अभियान के तहत हम सबको मिलकर के दिव्यांग जनों का सहयोग करना है ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बच्चों का राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाना है और जिनकी उम्र 0 से 5 साल की है उनको आंगनवाड़ी में नामांकित करवाना है उनको भी पढ़ने का अधिकार है समाजसेवी जगमाल सिंह राठौड़ द्वारा बताया गया कि हमें इस अभियान को सफल करना है ज्यादा से ज्यादा बच्चों के माता-पिता को मोटीवेट करना है और विद्यालय में प्रवेश दिलाना है दिव्यांग जनों का सपोर्ट करना है इस अवसर पर राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान अध्यापक गण ग्राम साथिन आशा सहयोगिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व वीना कश्यप सीबीआर कार्यकर्ता उपस्थित थे समापन के अवसर पर श्रीमान सहायक निदेशक शिक्षा भंवर सिंह गोड द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए गतिविधि का समापन किया गया।

राकेष कुमार कौषिक
निदेषक

error: Content is protected !!