भोले बाबा का दरबार सजा-बही भक्ति रस की सरिता

विशाल फगोत्सव का हुआ आयोजन
केकड़ी 15 मार्च (पवन राठी)मंगलवार को दिन में 2 बजे *विशाल फागोत्सव* का आयोजन विधुतेश्वर महादेव मन्दिर , विधुत विभाग ,केकड़ी
में किया गया
जिसमे इत्र वर्षा ,पुष्प वर्षा , अलौकिक श्रंगार व भव्य दरबार सजाया गया
जिसमे केकड़ी सावर एवं सरवाड़ के सभी अधिकारी व कर्मचारी सपरिवार भाग लिया
व भगवान भोले नाथ को फूल व मालाओ से सजाया गया ।
जिसमे प्रसिद्ध गायक कलाकार फूलचंद सैनी, हनुमान सेन ,बबलू जांगिड़, व विधुत विभाग के कर्मचारी हनुमान जी माली द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई
पण्डित रामचरण जी शास्त्री व (XEN)अरुण जी जांगिड़ , (AEN) मुकेश जी मीणा केकड़ी ,(AEN)P. L.तुंगरिया सावर ,(AEN) भवानी शंकर जी बशिटा व (JEN)धनराज जी मीणा , सतेंद्र जी जाटव ,सुरेश जी खिंची ,अवदेश जी बैरवा, जतिन जी यादव , (ARO)राजेश जी चौधरी व मन्दिर समिति के अध्यक्ष भागचंद जी धोबी , आशा कवर , शन्तोष राव, प्रवक्ता विनोद जोशी, अरविंद व्यास, सतवीर सिंह , मनीष जांगिड़,रामचरण मीणा, बुद्धिप्रकास मीणा ,नेमीचंद,गजेंद्र वर्मा,हेमराज बलाई, राकेश धोबी,सत्यनारायण प्रजापत ,सुदर्शन सिंह, नरोत्तम सिंह,पवन प्रजापत , चम्पालाल प्रजापत ,परमेश्वर छिपा , अब्दुल शहमद ,मुकेश कोली ,प्रधान धाकड़ ,पूरन मीणा रामावतार माली ,मुकेश खरोल,नाथू लाल,अशोक मीणा,लाली देवी जोशी ,सोदरा देवी ,रेखा जांगिड़ , लाड़ा देवी ,केकड़ी ,सावर व सरवाड़ के कर्मचारी उपस्थित थे ।
अंत मे रणजीत सिंह जी ने समस्त पधारे हुए भगत गणों का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!