दिव्यांग जन के संग खेली फूल होली

जल संरक्षण का दिया संदेष

दिनांक 16 मार्च 2022 अजमेर, मीनू स्कूल व सागर कॉलेज चाचियावास के संयुक्त तत्वाधान मे दिव्यांग बच्चों व अग्रवाल महिला समिति, अजमेर द्वारा होली का आयोजन कर सेवा कार्य किया गया
कार्यक्र्रम का षुभारम्भ पूर्वी अग्रवाल (अध्यक्ष) नीलम अग्रवाल, तरूणा अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, अनिता ऐरन, सरिता अग्रवाल (अग्रवाल महिला समिति, अजमेर) ललित माहेष्वरी, समाज सेवी, निदेषक राकेष कुमार कौषिक आदि द्वारा होली पूजन व दहन कर किया गया । श्री कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था में ब्रज होली का आयोजन प्रतिवर्श किया जाता है । जिसमें दिव्यांग बच्चों व सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सजावट व होली बनाने का कार्य किया तथा होली के गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया तथा फूलांे की होली खेल कर जल बचाने का संदेष दिया गया जिससे दिव्यांग बच्चों का सामाजिक विकास होता व समाज में अपनी भागीदारी निभाकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते हैं । अध्यक्ष पूर्वी अग्रवाल ने उदबोद्धन के दौरान बताया कि दिव्यांग जन को आत्म निर्भर बनते देख अच्छा लग रहा हैं जिससे समाज में जनजागरूकता आ रही है । ललित माहेष्वरी द्वारा बच्चों के षिक्षण प्रषिक्षण हेतु कम्प्यूटर सेट भेंट किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अनुराग सक्सेना, श्रैया षर्मा, डॉ.भगवान सहाय षर्मा, तरूण षर्मा, पदमा चौहान, लक्ष्मण सिह चौहान, नानूलाल प्रजापति, नेमीचन्द वैश्णव, डॉ. विक्रांत बोयत आदि उपस्थित थे । अग्रवाल महिला समिति द्वारा बच्चों को अल्पाहार करवाकर सेवा कार्य किया गया ।

राकेष कुमार कौषिक

निदेषक

error: Content is protected !!