जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष

दिनांक 16.03.2022। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 16.03.2022 को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सदैव की भांति प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में प्रार्थी सुलेमान निवासी नाथूथला, पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थी के मकान के पास ही सरपंच मेता का मकान है। सरपंच मेता प्रार्थी की सम्पति हडपना चाहता है। सरपंच मेता एवं उसके पुत्रो द्वारा धमकी दी जा रही है कि पंचायत की आड़ में हमे हमारी सम्पत्ति से बेदखल कर उस पर कब्जा कर लेंगे। प्रार्थी ने विधिक प्रक्रिया अपनाकर पैतृक आबादी भूमि में स्थित प्रार्थी के कब्जेषुदा मकान का पट्टा जारी करने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी रमजान निवासी हटूण्डी ने ग्राम पंचायत हटूण्डी के राजकीय चिकित्सालय क्षेत्र के समीप स्थित विवादित खसरा नं. 1999 में ग्राम पंचायत की योजनाबद्ध पट्टे जारी करने की कार्ययोजना को जनहित में निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी गोपीराम, ओमप्रकाष एवं जगदीष ने अवगत कराया कि प्रार्थीगण वर्ष 2001 से ग्राम पंचायत सलारी, लसाडिया व गिरवरपुरा में चपरासी के पद पर कार्य रहे है। प्रार्थीगण ने प्रार्थीगण को कुषलश्रमिक मानते हुये 283 रू. प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी मनोहर सिंह रावत निवासी कांकरदा भूणाबाय ने बिना सूचना दिये मकान व दुकाने तोड़ने के आदेष की प्रति, अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने एवं बस्तियो का नियमन कर आबादी घोषित करने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी गुलाबसिंह ने घर का रास्ता खुलवाने, आतेड माता जी के प्राचीन मन्दिर का रास्ता खुलवाने एवं भू माफिया से प्रार्थी और प्रार्थी के परिवार की रक्षा करवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी षिवराज चौधरी, अध्यक्ष राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पंचायत समिति जवाजा में कार्यरत दो ग्राम विकास अधिकारियों दीपाराम चौधरी, शाहपुरा एवं गुड्डू मीणा, कोटड़ा से हुई मारपीट के आरोपियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी समस्त कहार समाजवासी, पीसांगन ने समाज के कार्यक्रमो हेतु भूमि आवंटन करने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी प्रतिनिधि, चामुण्डा कॉलोनी, फॉयसागर रोड ने आम रास्ते का मौका मुआयना/निरीक्षण करवाकर सही ढलान दिलवाकर एक तरफा नाली का निर्माण करवाये जाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी कैलाष चन्द्र तड़दिया, जिला परिषद सदस्य, ने अवगत कराया कि ग्राम सुहावा, पंचायत समिति जवाजा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय संचालित हो रहा है लेकिन कला संकाय को पढने वाले विद्यार्थियो की संख्या अधिक है। प्रार्थी ने विद्यालय में कला संकाय भी खुलवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी सुरज्ञान रामसिंह, जिला परिषद सदस्य ने खसरा नं. 392 की आबादी विस्तार का प्रस्ताव हेतु निवेदन किया है। प्रार्थीगण सराधना ने अवगत कराया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गांधी विद्यालय में विलय किया जा चुका है जिससे उस विद्यालय में इस ग्राम की 70 छात्राएं एवं ग्राम से जुड़ने वाले अन्य गांवो की 50 छात्राओ को उच्च अध्ययन में समस्या आ रही है। प्रार्थीगण ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नद प्रथम को सैकेण्डरी स्तर पर क्रमोन्नत करवाने हेतु निवेदन किया है। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने प्राप्त प्रकरणो पर संबंधित अधिकारीयो को तत्काल कार्यवाही करते हुये आमजन को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देष प्रदान किये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री मुरारी लाल वर्मा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा, जिला आयोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह, उपनिदेषक (कृषि) श्री जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त लेखाधिकारी श्री कौषल कुमार सामरिया (प्रतिनिधि षिक्षा विभाग), सांख्यिकी निरीक्षक श्रीमती मंजू षिवनानी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!