केकडी 17 मार्च(पवन राठी) निकटवर्ती गांव धूंधरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह एवं पूर्व विद्यार्थी समागम समारोह का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि धूंधरी सरपंच मुन्नी देवी रहीं। वहीं समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे अंक प्राप्त कर माता पिता का नाम आगे करें ।
समारोह के विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लॉयन एस एन न्याती ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की सीढ़ी है ।
लायंस क्लब केकड़ी द्वारा उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रधानाचार्य श्रीमती आशा मेहरा , भामाशाह सरपंच मुन्नी देवी , विमल चंद लाहोरिया व कैलाश चंद कारपेंटर का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।
श्री न्याती ने कहा कि बोर्ड कक्षा के छात्रों को कक्षा 12 में 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्षता करते हुए कुमावत ने कहा कि तालीम के साथ साथ तहजीब की शिक्षा भी बच्चों की दी जानी चाहिए। संस्कार युक्त शिक्षा ही संवेदनशील समाज का निर्माण कर सकती है।
मुख्य अतिथि सरपंच मुन्नी देवी ने सभी को अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर की गई ।
तत्पश्चात प्रधानाचार्य आशा मेहरा ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
रानी लक्ष्मीबाई बाल वाहिनी दल की छात्राओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण का नमूना प्रस्तुत किया।
छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं जिन पर भामाशाहों ने नकद इनाम भी दिए।
गांव के भामाशाहों ने विद्यालय विकास में 1 लाख 31 हजार का फर्नीचर बनाकर भेंट किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक कालेड़ा कृष्ण गोपाल शशिमौली पाठक, घीसा लाल , राजेश शर्मा, धर्मराज, चांदमल खटीक लादूराम खटीक, प्रधानाध्यापक बालिका विद्यालय रामधन कुमावत ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर रूप चंद जैन, प्रेमचंद शर्मा, विमल कुमार लाहोरिया, श्रीमती ज्योति जोशी, सीबीईओ कार्यालय केकडी से संदर्भ व्यक्ति जगदीश गुर्जर, देवचंद अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ दशरथ , ओमप्रकाश भाम्बी ,रामलाल मोची, प्रकाश , रामेश्वर लाल छीपा , जगदीश प्रसाद मीणा, अंबालाल खाती हुकुमचंद परेवा, संगीता शर्मा, उर्मिला जोशी, राजेंद्र प्रसाद ने सभी अतिथियों के स्वागत करने में सराहनीय सहयोग दिया।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी के व्याख्याता रामसहाय यादव ने किया।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन करने पर लायंस क्लब ने यादव को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

बच्चों का भविष्य, देश का भविष्य है|
धूंधरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह में बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर जोर था| देश के प्रति प्रेम और अच्छे संस्कार – एहि नीव है देश के भविष्य के|
समारोह के विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लॉयन एस एन न्याती ने बिलकुल कहा कि शिक्षा ही सफलता की सीढ़ी है|
विद्यालय के वार्षिकोत्सव के लिए मेरी तरफ से बधाई|