शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष समारोह शुभारंभ

अजमेर 20 मार्च – भारतीय सिन्धु सभा की ओर से राज्य स्तरीय शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के शुभारंभ कार्यक्रम 23 मार्च को सुबह 10 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित होने वाले देशभकित कार्यक्रम में राज्यभर से आने वाले युवाओं की ओर से स्मारक स्थित हिंगलाज माता पर ध्वज चढाये जायेगें। तैयारी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम संयोजक मनीष गुवालाणी ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय समारोह में तीर्थराज पुष्कर से भगवानदास खत्री व बालकिशन की ओर ध्वजा पूजन कर युवाओं के साथ सम्मिलित होगें। अजमेर शहर की अलग अलग क्षेत्रों की ओर से निकलने वाली वाहन रैलियों को जोडने की जिम्मेदारी अमित चैनाणी व प्रदीप मंघाणी को दी गई है। स्मारक पर भी सिन्धी युवा संगठन की ओर भगवा ध्वजा से सजावट की जायेगी।
अलग अलग ईकाईयों से युवाओं की ओर हिंगलाज माता मन्दिर पर ध्वज व नारियल चढाया जायेगा – महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये अलग अलग ईकाईयों के कार्यकर्ताओं की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं की ओर से अलग अलग कॉलोनी से वाहन रैली से भारत माता की जय, हेमू कालाणी अमर रहे के उद्घोष के साथ दाहरसेन स्मारक पहुंचेंगे जिसमें हिंगलाज माता मन्दिर पर धर्म ध्वजा पूजन के साथ नारियल चढाया जायेगा एवं समारोह में सम्मिलित होगें। चन्द्रवरदाई नगर व अजयनगर से हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ होने वाली वाहन रैली को महंत स्वरूपदास उदासीन ध्वजा पूजन कर रवाना करेगें जिसमें आशागंज चौक से कार्यकर्ता जुडकर डिग्गी चौक पर हेमू कालाणी मूति पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर स्मारक तक पहुचेगें। पंचशील नगर से मुकेश आहूजा व मनोज मेंघाणी के साथ कार्यकर्ता सिन्धु भवन से रवाना होकर वेशाली नगर झूलेलाल मन्दिर पर पूजन करेगेें जहां अध्यक्ष प्रकाश जेठरा व जी.डी.वृंदाणी द्वारा पूजन करवाकर रैली एक साथ रवाना करेगें। धोला भाटा ईकाई की ओर से शिव मन्दिर से आसनदास पारवाणी व अनिल आसनाणी द्वारा पूजन कर रैली प्रारम्भ की जायेगा। भोलेश्वर मन्दिर से ओमप्रकमाश हीरानंदाणी द्वारा पूजन करवाया जायेगा। फाय सागर रोड पर पण्डित श्वेता शर्मा व सिन्धी लेडीज क्लब की अध्यक्ष दिशा किशनाणी की ओर से मातृशक्ति को जोडकर रैली बनाकर सम्मिलित होगें। झूलेलाल मन्दिर नाका मन्दिर में पुष्पा साधवाणी द्वारा पूजन करवाकर युवा छात्रों की वाहन रैली रवाना की जायेगी।
देशभक्ति कार्यक्रम में दूरदर्शन कलाकार घनश्याम ठारवाणी भग्त, जगदीश वच्छाणी, व्याख्याता लता ठारवाणी, कुमारी मुस्कान कोटवाणी के साथ संत कवंरराम उच्च् माध्यमिक विद्यालय, हरीसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतिकरण होगा।
22 मार्च पूर्व संध्या पर स्मारक पर दीपदान व महाआरती
स्ंयोजक कैलाश लखवाणी ने बताया कि 22 मार्च सांय 6 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर शहीद हेमू कालाणी के जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान व महाआरती का आयोजन किया जायेगा।
तैयारी बैठक में राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी, मोहन तुलस्यिाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, कमलेश शर्मा, प्रदीप हीरानंदाणी, मंत्री महेश टेकचंदाणी, मनोज मेंघाणी, किशन केवलाणी, पुरूषोतम जगवाणी, नरेन्द्र सोनी, ने भी अपने विचार प्रकट किये।

(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!