रानी अवंतीबाई लोधी के 164वें बलिदान दिवस पर 111 यूनिट रक्त संग्रहित

नसीराबाद// 20 मार्च 2022 क्षत्रिय लोधा समाज नसीराबाद के द्वारा नृसिंह मंदिर कोटा रोड पर वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के 164वें बलिदान दिवस के अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं पीसीसी. सचिव महेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा वीरांगना अवंती बाई लोधी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर रक्तदान कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम मां भारती ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोधा समाज और नवयुवक मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। अमर शहीद वीरांगना मंडला रामगढ़ मध्यप्रदेश की रानी अवंतीबाई लोधी 1857 की क्रान्ति की स्वतन्त्रता संग्राम की प्रथम महिला शहीद सेनानी थी जो कि अंग्रेजों से लोहा लेते हुए 20 मार्च 1858 में वीर गति को प्राप्त हुई थी। कार्यक्रम में अध्यक्ष सीताराम पथरिया, सचिव अमरचन्द पथरिया, सह सचिव प्रकाश पथरिया, उपाध्यक्ष योगेश, डा. रवि पथरिया नवयुवक मण्डल अध्यक्ष डा. सुरेश लोधा टांटोटी, दीपक राजपूत जेईएन, सुरेंद्र, अनिल, लोकेश एवं मां भारती परिवार से पवन ढिल्लीवाल, जगदीश चेलानी, मणिकांत शर्मा, विजय टाक, राकेश टाक, सुभाष सेठी, अमित मित्तल ,रवि सोनी, भावेश थदानी ,पप्पू आरटीओ आदि ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। शिविर में पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, सांसद भागीरथ चौधरी ने भी शिरकत की तथा समाज के इस कार्यक्रम की सराहना की।
आज के इस रक्तदान शिविर में 18 वर्षीय कई नवयुवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही साथ महिलाओं ने भी रक्तदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
समाज ने सभी रक्तदान दाताओं एवं रक्त संग्रहण टीम का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया एवंसभी रक्त दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए ।
इस रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्तदान जेएलएन हॉस्पिटल की टीम के द्वारा संग्रहित किया गया।

error: Content is protected !!