आम आदमी पार्टी ने किया शहीदों का नमन

आज आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा अजमेर स्थित शहीद स्मारक में शहीद दिवस पर शहीदों को पुष्पांजलि व दीपदान कर नमन किया।
जिला सचिव त्रिवेन्द्र पाठक ने बताया कि 23 मार्च 1931 को क्रांतिकारी देशभक्त सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू ने आजादी के लिए खुद हंसते हंसते फांसी पर चढकर बलिदान दिया इस दिन को हम शहीद दिवस के रूप में मनाकर शहीदों के उस बलिदान को याद करते हैं जिसके कारण हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं, वो थे तो आज हम हैं उनकी वजह से आज हम हैं, हम उन्हें याद करते हैं हमारे देश में हर शहीद का शहीदेआजम भगत सिंह के बाद लिया जाता है उनके बलिदान को शत शत नमन्।
आज जिला सचिव त्रिवेंद्र पाठक, जिला उपाध्यक्ष आफ़ाक अली, जिला मीडिया प्रभारी पृथ्वी सिंह नरूका, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार, ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, देवांशु भट्टाचार्य,प्रीतम, ऋषिदत्त शर्मा, हेमनंदिनी, व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!