राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी के नेतृत्व मे शहीद दिवस के उपलक्ष में 23 मार्च को महाविद्यालय परिसर में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन धारण करवाया गया।
प्रान्त एसएफएस ससंयोजक और इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता हमे बिना खड्ग और ढाल के नही मिली है, इसके लिए कई क्रांतिकारियो ने अपने जीवन और सर्वस्व को इस भारत राष्ट्र के लिए न्यौछावर कर दिया। अंग्रेजों से हमारे देश को मुक्ति दिलाने वाले वीर और वीरांगनाओं के महाबलिदान के लिए राष्ट्र सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा।
इकाई सचिव अमित पुरोहित ने कहा कि आज हमे उन वीर शहीदो को याद रखते हुए स्वतंत्रता की महता को समझना चाहिए और युवा राष्ट्र पुननिर्माण मे अपना योगदान करे।
इस अवसर पर महानगर सहमंत्री उदय सिंह शेखावत, इकाई उपाध्यक्ष विशेष शर्मा, रामदेव प्रजापति, श्रेय दाधीच, गौतम सूर्या, बंटी गुर्जर, आनंद प्रजापति, दिनेश प्रजापति, चेतन चौहान, अमन व्यास, खुशबू, विनीता सहित एबीवीपी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
