श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख के आतिथ्य में 43 विषेषयोग्यजनों को स्कूटी का किया गया वितरण
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा 120 की पालनार्थ आज जिला परिषद प्रागंण में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य में 43 दिव्यागंजनों को हिरो मेस्ट्रो स्कूटी का वितरण किया गया ।
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के अनुरुप दिव्यांगजनों को पढाई और रोजगार हेतु सुगम आवागमन के लिये निःषुल्क स्कूटी का वितरण किया गया है एवं जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा बजट घोषणा के नियमानुसार विष्वविद्यालय में अध्ययनरत एवं रोजगार कर रहे 29 वर्ष की आयुु तक के 53 युवा दिव्यागंजनों का जिले में स्कूटी हेतु चयन किया गया था। जिसमें से 10 दिव्यांगजनों को 03 दिसम्बर 2021 को तथा शेष 43 दिव्यांगजनों को आज स्कूटी वितरण किया गया है। आने वाले वित्तीय वर्ष में भी इसी प्रकार जिले में दिव्यांगजनों हेतु स्कूटी एवं अन्य उपकरण वितरण हेतु षिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उपनिदेषक समाज कल्याण विभाग श्री प्रफुल्ल चौबीसा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021-22 में जिले में 1000 से अधिक दिव्यांगजनों कों क्रत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण विभाग द्वारा किया गया है तथा जिला प्र्रमुख महोदया के मार्गदर्षन में जिले के सभी जरुरतमंद दिव्यांगजनों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाया जायेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद दिवस के उपलक्ष्य में, मुख्य अतिथि जिला प्रमुुख महोदया, जिला कलक्टर महोदय, जिला परिषद सदस्यगण श्री हगामीलाल चौधरी (उपजिला प्रमुख), श्री शंकरसिंह राठौड, श्री जितेन्द्रसिंह राठौड, श्री नन्दाराम चौधरी, समाजसेवी श्री षिवराज सिंह पलाडा एवं उपनिदेषक समाज कल्याण विभाग श्री प्रफुल्ल चौबीसा द्वारा वीर शहीदों भगतसिंह, सुखदेव, एवं राजगुरु के चित्रों पर द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
दिनांक 23.03.2022। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 23.03.2022 को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में प्रार्थी प्रहलाद सिंह, अध्यापक, राउप्रावि, डांग, अंराई ने तृतीय श्रेणी षिक्षक भर्ती 2012 में नियुक्ति ले चुके षिक्षको के समान वरिष्ठता, वेतन निर्धारण सहित सभी सेवा परिलाभ दिलवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थीयां श्वेता शर्मा, रूपनगढ़ जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थीयां एक दिव्यांग है वह पैर से चल फिर नही सकती है। प्रार्थीयां ने दिव्यांग कोटे से निःषुल्क दुकान की भूमि का आवंटन ग्राम पंचायत द्वारा करवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थिया चन्द्रकलां शर्मा ने अध्यापक लेवल द्वितीय विषेष षिक्षा (एम.आर.) हिन्दी के अन्तर्गत दस्तावेज जॉच के संबंध में अभ्यावेदन प्रस्तुत कर कॉउसलिंग प्रक्रिया में शामिल करते हुये मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रदान करने हेतु निवेदन किया है। ग्राम केसरपुरा निवासी प्रार्थीयां राधा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मकान बनाये जाने हेतु स्वीकृति दिये जाने हेतु निवेदन किया है। ग्राम केसरपुरा निवासी प्रार्थीयां बाजी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मकान बनाये जाने हेतु ग्राम पंचायत लोडियाना तह. मसूदा को अनुमति प्रदान किये जाने हेतु निवेदन किया है। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ अजमेर ने अवगत कराया कि राजा साईकिल चौराहे अजमेर से दादाबाड़ी फ्रेजर रोड़ वाले मार्ग पर रेल्वे द्वारा लोहे के गर्डर लगाकर दादाबाड़ी पहुंचने वाले मार्ग को बसो एवं बड़े चार पहिया वाहनो के प्रवेष को बन्द कर दिया है जिससे भारतवर्ष से दादाबाड़ी आने वाले यात्रियो को असुविधा हो रही है। संघ ने लोहे के गर्डर हटवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी राजेन्द्र प्रसाद पाल तत्कालीन ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव, पंचायत समिति जवाजा ने पूर्व ने उनके विरूद्ध किये गये निर्णय को निरस्त करने हेतु निवेदन किया है। ग्राम एकलसिंहा की निवासी प्रार्थियां पूजा कुम्हार ने अवगत कराया कि प्रार्थीया का हियालिया ा आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर 2021 में चयन हुआ था लेकिन सरपंच द्वारा अनुमोदन नही किया जा रहा है। प्रार्थीयां ने नियुक्ति दिये जाने हेतु निवेदन किया है। ग्राम मायला, मसूदा निवासी प्रार्थी हरनारायण सिंह ने नवल सिंह राठौड़, इन्द्रा पत्नी माणक रायका एवं माणक रेबारी निवासी मायला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने प्राप्त प्रकरणो पर संबंधित अधिकारीयो को तत्काल कार्यवाही करते हुये आमजन को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देष प्रदान किये।
बैठक में जिला परिषद सदस्यगण श्री हगामीलाल चौधरी (उपजिला प्रमुख), श्री शंकरसिंह राठौड, श्री जितेन्द्रसिंह राठौड, श्री नन्दाराम चौधरी, समाजसेवी श्री षिवराज सिंह पलाडा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अधिक्षण अभियंता (वाटरषैड), श्री आई.सी.खण्डेलवाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा, उपनिदेषक (कृषि) श्री जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री धारू सिंह चौहान, अधिषाषी अभिंयता, श्री राजेन्द्र शर्मा, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता, श्री हरीष वरनजानी, अति. प्रषासनिक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री सरोज मकवाना, अधिकारी श्री जगदीष चौधरी, अधिकारी, विमलेष डेटानी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589