ईष्टदेव झूलेलाल के बताये मार्ग से प्रेरणा लेकर धर्म पर कायम रहें – सांई राजूराम

अजमेर 24 मार्च। प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर के सांई राजूराम जी ने कहा है कि ईष्टदेव झूलेलाल के बताये मार्ग से प्रेरणा लेकर धर्म पर कायम रहें व जीवन में संघर्ष में समाज पर विश्वास कर सभी का सहयोगी बनें। सांई पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के दूसरे दिन के अवसर पर झूलेलाल मन्दिर, जे.पी नगर मदार में झूलेलाल का पंझडा, महाआरती के मौके पर संबोधित कर रहे थे। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति की द्वारा शहर की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों व क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों के आपसी सहयोग से 8वां झूलेलाल जयंती महोत्सव 23 मार्च से 10 अप्रेल तक मनाया जा रहा है।
इस मौके पर निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास ने कहा कि चेटीचंड के अवसर पर होने वाले क्षेत्रवार कार्यक्रमों से सिन्धु संस्कृति व सभ्यता की जानकारी युवा पीढी को पहुंचाने में सार्थक रहती है। प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर के दादा नारायणदास व दांदूराम साहेब दरबार ट्रस्ट के भाई फतनदास, भाई धमनदास निरंकारी प्रमुख ने भी आशीर्वचन दिये। कार्यक्रम की संयोजक पुष्पा साधवाणी ने बताया कि हर वर्ष की भांति समाज के प्रमुख लोग अलग-अलग संस्थाओं को जोडकर जो यह पखवाडे का आयोजन रखते हैं, इससे सामाजिक व पारिवारिक जुडाव बढता है। मशहूर कलाकार घनश्याम भग्त, एण्ड पार्टी ने सभी को भजनों व झूलेलाल के पंझडो की रंगारंग प्रस्तुति दे कर छेज करवाकर अभिभूत किया। इस अवसर पर समारोह समिति ने तय किया है कि की तरफ से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाए जिसमें मास्टर चन्द्र सम्मान मोहन गोदवाणी, महारानी लाडी ब्ाई सम्मान इन्द्रा आसनाणी, हेमू कालाणी युवा सम्मान उमेश तोलाणी, संत कवंरराम बाल लक्षमण आसवाणी व भगवंती नावाणी बालिका अंजली आसनाणी सम्मान भी दिया गया। समिति द्वारा अन्य स्थानीय सस्थाओं में भी प्रतिदिन सम्मान किया जायेगा। समारोह में, कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबीचन्दानी, हरिराम कोडवानी, दिलीप भूरानी, प्रकाश मूलचंदानी, हरीश केवलरमानी, रमेश, एच लालवाणी, हेमन्त आचार्य, रमेश चैनानी, कन्नू आसूदाणी, विमल लखाणी, राजेश, मनोज, लीला आसवाणी, हेमलता भूराणी, रेखा, भूमि कोराणी, भारती रामचंदाणी, मीना टेकचंद , महेश मुलचन्दानी सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।

कल शुक्रवार 25 मार्च का कार्यक्रम
25 मार्च सिन्धी समाज महासमिति की ओर से रसोई बैंक्विट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स में सिन्धु रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा जिसके संयोजक गिरधर तेजवाणी 7742067000 रहेगें। व्यापारिक संगठन रामगंज की ओर से झूलेलाल पंझडा संतो का आर्शीवाद होटल रिद्धि सिद्धि रामगंज पर आयोजित किया जायेगा जिसके संयोजक जरनेल सिंह 9414006454 व रमेश दरियाणी 8094146769 रहेगें।

error: Content is protected !!