अजमेर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम 26 मार्च को

अजमेर की सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा के साथ लोकगीतों की होगी प्रस्तुति
अजमेर/ अजमेर के 910वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सांस्कृतिक निधि ‘इन्टैक‘ अजमेर चैप्टर द्वारा आज 26 मार्च शनिवार को शाम 5 बजे वृंदावन गार्डन रेस्टोरेन्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजनं किया गया है। संयोजक राजेश गर्ग व सहसंयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इन्टैक 2012 से लगातार 27 मार्च को अजमेर स्थापना दिवस मानता आ रहा है। इस बार स्थापना दिवस की पूर्वसंध्या पर विशेष कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चैधरी तथा धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्वअध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत होंगे। इस अवसर पर ‘अजमेर की सांस्कृतिक विरासत‘ विषय पर लखावतजी का व्याख्यान होगा तथा संगीतज्ञ डॉ रजनीश चारण राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे।
इसके साथ ही इन्टैक द्वारा जनवरी में हुई ‘आनासागर के प्रवासी पक्षी चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में 33 राजकीय व निजी विद्यालयों के 169 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

error: Content is protected !!