सिंधी समाज के 10 बंधुओं को दिया सिन्धु रत्न सम्मान

अजमेर 25 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के तीसरे दिन सिंधी समाज महासमिति द्वारा रसोई बेनकॉट हॉल में सिधंु रत्न सम्मान समारोह संत महात्माओं के सान्धिय में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एनआरआई व समाज सेवा के क्षेत्र में अमोलक खानचंदानी, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. गुरदास गिरधारी लाल खिलनानी, सेवानिवृत लेखाधिकारी हरकिशन मूलचन्द टेकचन्दानी, समाज सेवा के क्षेत्र में जयकिशन गागनदास लख्याणी, कृष्णचन्द जाडोमल ज्ञानचन्दानी, उद्योग के क्षेत्र में विजय नत्थूलाल शहाणी, परिवहन अधिकारी प्रकाश गुरुमुखसिंह टहिलयानी, गायिकी के क्षेत्र में घनश्याम भगत बलुमल ठारवाणी, राजनीतिक क्षेत्र में भागचन्द गोधूमल दौलतानी, स्वतंत्र पत्रकार के क्षेत्र में गोविन्द दयाराम मनवाणी को अभिनंदन पत्र, शॉल, माला व श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ईसरधाम दरबार के स्वामी ईसरदास उदासीन ने कहा कि समाज के लोगों को सम्मान करने से उन्हें तो प्रोत्साहन मिलता ही है, साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। सेवानिवृत आरएस अधिकारी सुरेश सिन्धी ने कहा कि अजमेर वाकेई मिनी सिन्ध का रूप है, जिसमें राजधानी से जयपुर से ज्यादा सामाजिक गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिसके लिए स्थानीय समाज के समाजसेवी बधाई के पात्र है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जतोई दरबार के भाई फतनदास, सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबबानी, सिन्धी सेंन्ट्रल महासमिति के अध्यक्ष नरेश शाहनी भगत उपंिस्थत थे
संयोजक गिरधर तेजवानी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से लगातार समिति विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले बंधुओं को सिन्धु रत्न से सम्मानित करने का कार्य कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदुस्तान के विभाजन के दौरान अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिए जमीन-जायदाद सब कुछ का त्याग कर सिंध प्रांत से अजमेर आए हमारे सम्माननीय बुजुर्गों ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए न केवल अपने आपको स्थापित किया, अपितु अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से सिंधी समाज का नाम रोशन किया। गर्व कि चंद परिवारों के सदस्यों ने पुरुषार्थ, कड़ी मेहनत और लगन से अपने आपको स्थापित किया है। समाज के ऐसे बंधुओं का अविस्मरणीय योगदान को हम कभी भुला नहीं पाएंगे। आप हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, जिनसे पूरे समाज को ऊर्जा मिलती है। इस मौके पर आज यहां स्वामी कॉम्पलैक्स में आपका अभिनंदन कर समिति गौरवान्वित महसूस कर रही है।
स्वागत भाषण प्रकाश जेठरा व धन्यवाद की रस्म जगदीश अभीचन्दानी ने की। कार्यक्रम के प्रांरभ में इष्ट झूलेलाल, स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जविलित कर विधिवत प्रांरभ किया।
सिन्धु रत्न सम्मान समारोह में जी.डी. वरदानी, रमेश टिलवानी, हरीराम कोडवानी, जय प्रकाश मंघानी, भगवान साधवानी, प्रेम केवलरमानी, दिशा किशनानी, प्रभु थारानी, डॉ. भरत छबलानी, मनोहर गुल्लीवाला, गोविन्द जैनानी, श्याम मूलचंदानी, दिलीप भूरानी, प्रदीप हीरानंदानी, किशन तीर्थानी आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
व्यापारिक संगठन रामगंज
पखवाडे के दुसरे कार्यक्रम में व्यापारिक संगठन रामगंज सिन्धु समिति की ओर से झूलेलाल पंझडा संतो का आर्शीवाद होटल रिद्धि सिद्धि रामगंज पर आयोजित किया गया संयोजक जरनेल सिंह ने बताया कि घनश्याम भगत एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर जतोई दरबार के भाई फतनदास, निर्मल धाम के स्वामी आतमदास व निरंकारी मंडल के प्रमुख भाई धमनदास ने आर्शीवचन देते हुए व्यापारिक संगठन द्वारा सामाजिक व धार्मिक प्रयासों की सराहना करते हुए सदैव सेवा करने का आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर व्यापारिक संगठन के रमेश दरियाणी, ललित निरंकारी, सोनू निरंकारी, योगेश दरियाणी, मुरली, दिलीप सिंह गुलेल, मनोहर लाल, पुरूषोतम दरियानी, रवि देवमलानी, गोविन्द सहित सदस्य मौजूद थे।
कल शनिवार 26 मार्च का कार्यक्रम
26 मार्च सायं 5 बजे से श्री अमरापुर सेवाघर, प्रगति नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, फायसागर रोड की 20 सिंधी समाज की संस्थाओं द्वारा श्री अमरापुर सेवाघर के सामने खेल मैदान प्रगति नगर पर छेज, गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम झूलेलाल बनो प्रतियोगिता व सिंधी व्यंजनों का आयोजित किया जायेगा जिसके संयोजक शंकर बदलाणी 9251003143 रहेगें।

error: Content is protected !!