दिव्यांगजनो को षिक्षण अधिगम सामग्री वितरित

दिनांक 25 मार्च 2022, अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल ,चाचियावास द्वारा मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों के लिए षिक्षण अधिगम सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका षुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. हर्श इनाणिया रा.विधि.महाविद्यालय अजमेर, जसराज गुर्जर समाजसेवी, गणेष गुर्जर गणेष टेंट हाउस, करतार चौधरी पटवारी, छित्तर गुर्जर वार्ड पंच, सुबेष कुमार चौधरी निपीड, राकेष कुमार कौषिक, अनुराग सक्सेना आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के प्रयासों से मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों के षिक्षण प्रषिक्षण एवं विकास के लिए आर.सी.निपिड के सहयोग से षिक्षण अधिगम सामग्री के 16 किट वितरण करवाया गया जिससे बच्चों का विकास अच्छा होगा तथा ये अधिगम सामग्री सभी जगह उपलब्ध नही हैं तथा महंगी भी है सामग्री मिलने से अभिभावको के चहेरे पर खुषी है संस्था द्वारा षिक्षण अधिगम प्रयोग कर प्रषिक्षण भी दिया गया ताकी अभिभावकों को चुनोतियों का सामना नही करना पडे । मुख्य अतिथि श्री इनाणिया ने उद्बोद्धन के दौरान बताया कि इन दिव्यांगों के षिक्षा और समावेषन मे मददगार साबित होगी यह किट बच्चों के मानसिक स्तर के अनुरूप बनाये गये है जिससे सर्वांगीण विकास मे मदद मिलेगी इस प्रकार का इनोवेषन संस्था द्वारा सराहनीय प्रयास है, जिससे संस्था स्किल निखारकर समाज की मुख्य धारा से जोड रही है । कार्यक्रम मे विषेश षिक्षक अनुराग कीर, ईषवर षर्मा, बरखा गहलोत और कम्युनिटी मोटिवेटर पुखराज माली, श्याम प्रजापति, राजकुमार, अंजली माहेष्वरी, अंजली सैन,तरूण षर्मा आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!