दयानन्द महाविद्यालय के चित्रकला विभाग मे ग्राफिक मशीन का शुभारंभ

दयानंद महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में ग्राफिक्स की नई मशीन मंगवाई गई। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत के द्वारा नवीन मशीन का शुभारंभ कर कोलोग्राफ का प्रिंट लिया और चित्रकला विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा यह नवीनीकरण चित्रकला क्षेत्र के लिए नया सोपान सिद्ध होगा। चित्रकला विभाग के विद्यार्थी तनीश, हनुमान, पंकज, दीपांशी ने ओम् की प्लेट तैयार कर पहला प्रिंट प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा के कर कमलों से निकलवाया। विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतु शिल्पी ने बताया कि चित्रकला विभाग राजस्थान का प्रथम स्नातकोत्तर विभाग है जिसमें सत्र 2022-23 में कोलोग्राफ, लीनो एवं एचिंग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। प्राध्यापिका डॉ अनीता शर्मा ने बताया कि दयानंद महाविद्यालय के छः विद्यार्थी अजमेर के पहले कोलोग्राफर के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया। प्राध्यापक डॉ रफीक खान ,डॉ शेर सिंह ,सुदर्शन मौर्य , अलका शर्मा, डॉ कविता शर्मा एवम विद्यार्थी मानवेंद्र, राशि, पंकज, हनुमान, श्रेया, दीक्षा, चंदन आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!