अजमेर का स्थापना दिवस धूमधाम से विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ मनाया जाएगा

रुचा डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष रेखा वर्मा के नेतृत्व में 27 मार्च को अजमेर के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर संस्था कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया संस्था सचिव राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुचा डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा अजमेर में सभी लोगो की सहभागिता हो इसको ध्यान में रख्ते हुए अजमेर का स्थापना दिवस मनाने को लेकर सभी सदस्यों की बैठक रखी गयी , बैठक में यह तय हुआ कि सब अजमेर व आस पास में जुड़े सारे सदस्य व अन्य लोग अपने घर के बाहर दीप जलायेंगे व उसकी फोटो लेकर संस्था की टीम को भेजेंगे प्रथम , दूसरा , तीसरे प्रतिभागी को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक के दौरान अध्यक्ष रेखा वर्मा, सचिव राजीव भारद्वाज बगरु, कोषाध्यक्ष जयदीप सोनी, मिनाली सक्सेना, उमंग चोपड़ा , रेखा सोनी, कृष्णा शर्मा, निकिता वर्मा, राघव सोनी, वीना बोहरा , नेहा गोयल ,पंकज सोनी, सपना चौपड़ा, रजनी , गोविंद जोशी, आदि मौजूद थे ।

राजीव भारद्वाज बगरु
सचिव
मो: 9928577734

error: Content is protected !!