राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष का अजमेर आगमन पर युवा कोंग्रेस ने भव्य स्वागत किया

राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष एव युवा कोंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा का अजमेर आगमन पर शिमला होटल गगवाना पर युवा कोंग्रेस अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा 21 किलो की माला एवं साफ़ा पहना कर भव्य स्वागत किया गया,लाम्बा ने कार्यकर्ताओं क़ो सम्बोधित करते हुए कहा की युवाओं को सही दिशा में लाने तथा युवाओं को सशक्त करने के लिए बोर्ड विभिन्न तरह के कार्य सुनिश्चित करेगाजिसके तहत युवा नीति प्रस्ताव,राजीवगांधी युवा पुरुस्कार,यूथ एक्सिलेंस सेंटर,युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण शिविर सहित विभिन्न माध्यमो से युवाओं को सक्षम बनाया जाएगा,इस कार्यक्रम में युवा कोंग्रेस प्रदेश सचिव नवीन कछावा, सहसचिव बिलाल खान, नूरआलम खान,लोकेश कोठरी,घनश्याम सिंह,अंकित सिंह, रवि आहूजा, यूनुस खान,रुस्तम खान,खेमचंद महावर आदि युवा कोंग्रेसीं सम्मिलित हुए ।

नवीन कछावा
प्रदेश सचिव युवा कोंग्रेस राजस्थान
9251004732

error: Content is protected !!