पालिका कर्मियों की गिरफ्तारी व निलंबन की मांग हेतु अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ

केकड़ी 28 मार्च (पवन राठी)
आज दिनांक 28.03.2022 को कोर्ट परिसर केकड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष एवं पूर्व सहवरण पार्षद किशन गोपाल परैवा को जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर धक्का मुक्की कर पालिका से बाहर निकालने के मामले में दोषी पालिका कर्मी रामगोपाल डांगा, शशिकान्त दाधीच, शब्बीर अहमद को गिरफ्तार व सस्पेण्ड नहीं करने के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना आज से शुरू किया गया है। धरने में पार्षद आसीफ हुसैन, पार्षद जितेन्द्र बोयत, पार्षद विनोद आचार्य, पार्षद रामधन माली, पार्षद इन्दू कंवर, पार्षद नदीम अख्तर, पार्षद नरेन्द्र परेवा, पूर्व सहवरण पार्षद मोडसिंह राणावत सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता राजेश मेघवंशी, विनय पाण्ड्या, राकेश चौधरी, अभिषेक शक्तावत, अब्दुल वहीद पठान, लेखराज जाट, जयकुमार परैवा, भावेश जैन, शरीफ पठान, नोरतमल रेगर, संदीप कसोटिया, बसंत कुमार, संजय जगरवाल, जोधाराम जाट, कानाराम जाट, रमेश साहू, गौरू पाराशर व कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। ग्राम पंचायत भीमड़ावास के सरपंच श्री धनराज जाट ने भी धरना देकर समर्थन दिया।

error: Content is protected !!