डाक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल से डाक सेवा हुई प्रभावित

केकड़ी 28 मार्च (पवन राठी) केकड़ी उपखंड में डाक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल पुरानी पेंशन बहाल करने सहित न्यूनतम 50%पेंशन की गौरंटी की मांग हड़ताल सोमवार से प्रारंभ कर दी है।
डाक कर्मचारियों ने केकड़ी पोस्ट आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर जम कर नारेबाजी की।
कार्मिकों की मुख्य मांग एन पी एस को बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करवाना है।इसके अलावा 18 महीने के डी ए एरियर का भुगतान करवाया जाए और विभिन्न सरकारी दफ्तरों के निजी करण पर रोक लगाई जाए।निजीकरण के कारण कार्मिकों में असुरक्षा की भावना घर कर गयी है। मांगे पूरी नही होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया गया है।
हड़ताल से डाक सेवाएं चरमरा गई है।
इस अवसर पर भोपाल सिंह मीणा गजानंद मीणा पवन कुमार मंडावत
आशुतोष गौतम राजेश मीणा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!