अजमेर। श्री ब्रह्मा गायत्री तीर्थ विकास संस्थान की ओर से बुधवार शाम विश्वविख्यात पुष्कर मेले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया। पुराने रंगजी मंदिर में आयोजित समारोह का शुभारम्भ शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर और संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता ने दीप जला कर किया। नसीम ने मेले में सराहनीय सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान जोधपुर के लोक कलाकारों ने लोक संस्कृति की सांस्कृतिक छटा बिखेरी। इस मौके पर 75 अधिकारी, कर्मचारी और मिडियाकर्मियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण-पत्र दिये गये। इसके अलावा पुष्कर मेला विकास समिति की ओर से आध्यत्मिक यात्रा के दौरान प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग और सेवा देने वाले 101 लोगों को सम्मानित किया गया।