चेटीचंड व नवसंवत्सर पर संगोष्ठी पर ऑन लाईन संगोष्ठी सम्पन्न

अजमेर 28 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती, नवसंवत्सर समारोह समिति संयुक्त तत्वावधान में संयोजन में चेटीचण्ड महोत्सव पखावाडे के छठें दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नवसंवत्सर पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
नव संवत्सर समारोह समिति, अजमेर के मोहन खण्डेलवाल ने बताया कि भारतीय सांस्कृतिक गौरव की स्मृतियां समेटे हुए अपना नव वर्ष (संवत्सर) युगाब्द 5124 विक्रम संवत् 2079 की चै़त्र शुक्ल एकम को प्रारम्भ हो रहा है। इसका ऐतिहासिक महत्व यह है कि ब्रह्मपुराण के अनुसार पूर्णतः जलमग्न पृथ्वी में से सर्व प्रथम बाहर निले भूभाग सुमेरू पर्व पर लगभग 2 अरब पूर्व इसी दिन के सूर्याेदय से ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की।
वार्ता करते हुए कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सिंध का शासक मिरखशाह अपनी प्रजा पर अत्याचार करने से भगवान झूलेलाल प्रजा को मुक्ति दिलाई। भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस को चेटीचंड में मनाता है।
वैज्ञानिक महत्व के बारें मे जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय काल गणना के अनुसार विश्व के वैज्ञानिक इस तथ्य को स्वीकार करने लगे है, भारतीय काल गणना विशुद्ध वैज्ञानिक प्रणाली है, इसमें सृष्टि के प्रारम्भ से लेकर आज तक सैकण्ड के सौवें भाग का भी अन्तर नहीं आया है।
प्राकृतिक महत्व इस तिथि के आस-पास प्रकृति में नवीन परिवर्तन एवं उल्लास दिखाई देता है। रातें छोटी एवं दिन बड़े होने लगते है। वृक्ष एवं लगाएं पुष्पित-पल्लवित होती दिखाई देती है। खेतों से फसलें कटकर घर में आना प्रारम्भ हो जाती हैं सूर्य की किरणें पृथ्वी का उर्जामयी करने लगती है।
उन्होनें बताया कि हम नववर्ष का स्वागत इस तरह कर सकते है नववर्ष की पूर्व संध्या पर घरों के बाहर दीपक जलाकर नववर्ष का स्वागत करना चाहिए। नववर्ष के नव प्रभात का स्वागत शंख ध्वनि व शहनाई वादन करके किया जाना चाहिए। घरों, मंदिरों पर ओम अंकित पताकाएं लगानी चाहिए तथा प्रभुख चौराहों, घरों को सजारा चाहिए। यज्ञ-हवन-संकीर्तन, सहभोज आदि आयोजन उत्साह पूर्वक करना चाहिए। नई पीढ़ी को जानकारी देने हेतु सोशल मिडिया का उपयोग करना चाहिए व बधाई संदेश देने चाहिए। सिंधी समाज एक विशाल जूलूस निकाल कर चेटीचंड के उत्सव को बडे़ धूमधाम से मनाता है।

कल मंगलवार 29 मार्च का कार्यक्रम-
29 मार्च को शाम 4 बजे भारतीय सिन्धु सभा अजयनगर ईकाई व अजयनगर सिन्धी समाज द्वारा सतगुरू कॉलोनी द्वार से पार्वती उद्यान अजयनगर तक महारानी लाडी ब्ाई सिन्धु मातृशक्ति जुलूस का आयोजन किया जायेगा जिसकी संयोजक श्रीमति सुनीता रमेश लखाणी 7597187398 रहेगीं।

प्रकाश जेठरा)
मो.9414279062

error: Content is protected !!