जिला परिषद के लिपिक को निलम्बित करने एवं अधिषाषी अभियंता को कारण बताओ नोटिस किया गया जारी

दिनांक 29.03.2022। दिनांक 29.03.2022 को श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम राजपुरा ग्राम पंचायत लल्लाई, पंचायत समिति केकड़ी के निवासी जगदीष जाट के पशु आश्रय स्थल में नाडेप फिट कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पत्रावली की षिकायत श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख को प्राप्त हुई। जिसे जिला प्रमुख महोदया द्वारा गंभीरता से लिया गया। पत्रावली में अनियमितता पाये जाने के कारण श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को भू संरक्षण विभाग केकड़ी हाल कार्यरत महानरेगा, जिला परिषद, अजमेर के अधिशाषी अभियंता संजीव माथुर के विरूद्ध सी.सी.ए. 17 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं उक्त प्रकरण में संबंधित लिपिक पदम चन्द रेडिया, वरिष्ठ सहायक जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) अजमेर को निलंबित करने के आदेष जारी करने हेतु निर्देषित किया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा आलोक धोरवाल एवं जितेन्द्र सिंह को दी गई नियुक्ति
दिनांक 29.03.2022। जिला प्रमुख महोदया द्वारा पूर्व में आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में मृतक आश्रित आलोक धोरवाल पुत्र श्री षिवदयाल मीणा एवं जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री श्रवण सिंह को नियुक्ति देने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया था जिसकी पालना में आलोक धोरवाल को कनिष्ठ लिपिक के रिक्त पद पर जिला परिषद, अजमेर एवं जितेन्द्र सिंह को सहायक कर्मचारी के रिक्त पद पर जिला परिषद, अजमेर में जिला प्रमुख महोदया द्वारा नियुक्ति प्रदान किये गये।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में लिये गये विभिन्न निर्णय
दिनांक 29.03.2022। दिनांक 29.03.2022 को श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में जिला प्रमुख महोदया ने जिला परिषद के अधिकारियो को निर्देषित किया कि विकास कार्याे की अभिषंषा पर त्वरित कार्यवाही कर प्रषासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जावे एवं स्वीकृति जारी होने के उपरांत समय सीमा में स्वीकृति राषि ग्राम पंचायत को प्रेषित कर दी जावे। इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब नही किया जावे। लेखा शाखा एवं तकनीकी शाखा के अधिकारियो को पत्रावलियो पर अनावष्यक आक्षेप लगाकर पत्रावलियों को अटकाने का प्रयास नही किये जाने एवं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुये पत्रावलियो को त्वरित निस्तारित करने हेतु निर्देषित किया। लेखा शाखा एवं तकनीकी शाखा अधिकारियो द्वारा जिले में निरीक्षण नही किया जाता है। जिस कारण पंचायत समिति में कार्यरत लेखा एवं तकनीकी शाखा के अधिकारी/कर्मचारी गलतियां करते है। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने सतत निरीक्षण कार्यक्रम बनाये जाने हेतु निर्देषित किया। राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवें वित्त आयोग योजना में सम्पूर्ण हुए कार्या का कार्य पूर्णता पत्र जारी करने के लिए सरपंचो और ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद किये जाने हेतु निर्देषित किया गया। ग्राम वासियो द्वारा जिला प्रमुख महोदया को अवगत कराया गया कि ठेकेदार द्वारा लम्बे समय से ट्यूबवैल एवं हैण्डपंप नही खोदे गये है। जिला प्रमुख महोदया ने कार्यादेष जारी होने के पश्चात् भी कार्य नही करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु निर्देषित किया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
दिनांक 29.03.2022। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 29.03.2022 को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने अवगत कराया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मूलभूत सुविधाएं काफी बिगड़ चुकी है। अस्पतालकर्मी, नर्स कम्पाउण्डर द्वारा मरीजों के साथ सही व्यवहार नही किया जाता है। सफाई व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है। मरीजो को बहतर सुविधाएं मुहैया नही कराई जा रही है। प्रार्थी ने मरीजो को बेहतर सुविधाएं दिलवाने हेतु निवेदन किया है। नालापुष्कर निवासी उम्मेद सिंह रावत ने अवगत कराया कि नाला पुष्कर में लगभग 300 घरो की आबादी बनी हुई है एवं यहां पर आज दिनांक तक आबादी में भूमि नही है। प्रार्थी ने नाला पुष्कर में आबादी करवाये जाने हेतु निवेदन किया है जिससे वहा के निवासियो को आने वाले समय में पट्टे मिल सके। ग्राम पंचायत नागोला के सरपंच ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत नागोला के ग्राम बडला में आंगनबाड़ी केन्द्र ाा एवं ग्राम बालापुरा में आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवनो में संचालित हो रहे है साथ ही ग्राम बडला का मजरा धोरामण्ड खेड़ा में प्राथमिक विद्यालय भी करीब 5 वर्ष से निजी भवन में संचालित हो रहा है। सरपंच ने ग्राम पंचायत नागोला में 2 आंगनबाड़ी भवन एवं ग्राम बडला (धोरामण्डखेड़ा) में विद्यालय भवन स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी सरगांव ने अवगत कराया कि उसकी खातेदारी कब्जे काष्त की भूमि ग्राम रामपुरा ढाणी, सरगांव में अवस्थित है। ग्राम पंचायत सरंगाव ने बिना किसी पूछताछ, बिना किसी नाप चौप के अवैध रूप से एक ट्यूबवैल खुदवा दिया हैं। प्रार्थी ने नियमानुसार जॉच करवाकर ग्राम पंचायत सरगांव पंचायत समिति सिलोरा के विरूद्ध कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है। सार्वजनिक बाबा रामदेव मंदिर, पुराना बडगांव के अध्यक्ष ने बाबा रामदेव मंदिर, पुराना बडगांव का जीर्णोद्वार कर बाउन्ड्री वॉल बनवाने एवं आम रास्ते पर अतिक्रमण हटवाकर सड़क का निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया है। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने प्राप्त प्रकरणो पर संबंधित अधिकारीयो को तत्काल कार्यवाही करते हुये आमजन को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देष प्रदान किये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा, अतिरिक्त निदेषक (कृषि) श्रीमती आरती यादव, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विमलेष डेटानी, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) श्रीमती अंजना शुभम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!