भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य- धीरज गुर्जर

*स्वाभिमान भोज में आने लगे जरूरतमंद लोग राज्यमत्री धीरज गुर्जर ने की सराहना*
जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्थापित और संचालित स्वाभिमान भोज भोजनशाला भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन के निकट गजाधर मानसिंह धर्मशाला में शुरू की गई है स्वाभिमान भोज का आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यमंत्री राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने आज स्वाभिमान भोज में आकर इसका अवलोकन कर विधिवत शुभारंभ टोकन वितरण के साथ किया
गौरतलब बात हुई थी एक रुपए में भोजन योजना राजस्थान में भीलवाड़ा अजमेर और बांसवाड़ा शहर में चल रहा है और लोगों की आवक बड़ी संख्या में जारी है इसी क्रम में राज्य मंत्री मनोनीत होने के बाद प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन के दौरान धीरज गुर्जर ने स्वाभिमान भोज पहुंचकर अपनी सेवाएं दी
इस अवसर पर टोकन वितरण के बाद उन्होंने अपने हाथों से खाली बनाकर आगंतुकों को परोसा इस अवसर पर श्री गुर्जर ने कहा उन्हें इस कार्य के द्वारा विशेष आत्म संतुष्टि प्राप्त हुई और उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला की इस पुनीत कार्य की सराहना की उन्होंने कहा गरीबों को भोजन करा कर वह भीलवाड़ा अपनी समाज सेवा की अमिट छाप छोड़ रहे हैं जिस को लंबे समय तक भीलवाड़ा भी याद रखेगा
कार्यक्रम के अध्यक्षता समाज समाजसेवी जगदीश मानसिंगका ने कहा गरीबों को खाना खिलाना सबसे पुनीत कार्य है और फाउंडेशन अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभा रही है अन्य भामाशाह को भी इसमें निरंतर सहयोग करना चाहिए इस अवसर पर मौजूद कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने धीरज गुर्जर का साफा और सोल पहनाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया तथा यह भी आग्रह किया कि वरिष्ठ कांग्रेसियों की अनदेखी ना करके सभी को साथ लेकर चलने का आवाहन किया जाए
कार्यक्रम में भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि राजस्थान के औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में यह भोजनशाला जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर की स्थापना की गई जहां “”एक रुपए में भोजन”” उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ जरूरतमंद ,असहाय , निर्धन, दिहाड़ी मजदूर और निशक्तजन लोगों प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराई जा रही है
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद थे लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी के अध्यक्ष केएल गिलहोत्रा ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र जैन , मोहम्मद हारून रंगरेज ,कलीम काजी, मोहम्मद रमजान अंसारी, मोहम्मद हनीफ छीपा, पूर्वांचल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह ,मनोनीत पार्षद योगेश सोनी , कुंदन शर्मा ,रियाज पठान, सुरेंद्र जैन, धर्मेंद्र कोठारी, मोहित गोस्वामी, राकेश मानसिंहका तथा टोकन संचालक रजिया बानो मौजूद थे

error: Content is protected !!