जयपुर। इंडियन ट्राइब्लेजर के जनवरी में अपने एल्बम चिलम है जवानी की अपार सफलता के बाद संस्था जल्द अपनी हिंदी फिल्म चिलम है जवानी मार्केट की डिमांड को देखते हुए जल्द आरंभ करने जा रही है।
संस्था की कनविनर ज्योति शर्मा ने बताया फिल्म नई पीढ़ी पर आधारी है जिसमे की आज की पीढ़ी की जीवन प्रक्रिया को दर्शाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
इंडियन ट्रेलब्लेजर के निर्देश के अनुसार फिल्म में समस्त कलाकार नए चेहरों को मौका दिया जाएगा इंडियन ट्रेल ब्लेजर्स आरंभ से ही नए प्रतिभाशाली कलाकारों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका देता है इस बार फिर संस्था प्रयास करेगी की नए कलाकारों को नासिर पर्दे पर लाए अपितु उनकी पहचान बनाए।