डिजिटल सदस्यता अभियान : कांग्रेसियों ने घर-घर जनसम्पर्क कर बनाए सदस्य

अजमेर ! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठनात्मक चुनाव 2022 के लिए चलाए जा रहे डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत् आज बुधवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घर घर जाकर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के डिजिटल सदस्य बनाएं।

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि अजमेर के प्रभारी एवं राजस्थान स्वेच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के सदर मुमताज मसीह डिजिटल सदस्यता अभियान के संभाग प्रभार नरेंश चौधरी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुरा गुलाब बाड़ी धोला भाटा अलवा गेट श्रीनगर रोड आर्य नगर जादूगर आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के सदस्य बनाए एवं आमजन को कांग्रेस रीलि एवं नीतियों से अवगत कराया।

इस अवसर पर कांग्रेसियों से औपचारिक बातचीत करते हुए राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के सदर मुमताज मसीह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितियों से त्रस्त आम जनता को केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के रोज भाव बढ़ा कर महंगाई बढ़ा रही है !

उन्होंने केंद्र सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने के लिए यूपीए सरकार की तरफ टैक्स कम कर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी कर आम जनता को राहत देनी चाहिए।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष अमोलक सिंह छाबड़ा नरेश सत्यावना श्याम प्रजापति मनीष सेठी हेमंत जोधा लक्ष्मी बुंदेल बालमुकुंद टाक नितिन जैन दयानन्द चतुर्वेदी दिनेश के शर्मा ओमप्रकाश मंडावरा अजय गुर्जर नीरज यादव अंकुर त्यागी मनोज कोटिया दिशांत कनौजिया गंगाराम तंवर अनिल द्विवेदी राजेश गौडिवाल पियूष सुराणा
पार्षद हितेशवरी देवी राकेश चौहान दिनेश सहारा ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश कोमल मून मेसी मनोज कोटिया दिनेश वासन हेमंत जसोरिया जसप्रीत सिंह हिमांशु गर्ग मनोज सोनी अन्ना जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थेा

error: Content is protected !!