शंकर लाल शर्मा, सहायक अभियंता, जवाजा को विकास अधिकारी, जवाजा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर के अनुमोदन पश्चात् शंकर लाल शर्मा, सहायक अभियंता, जवाजा को विकास अधिकारी, जवाजा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
दिनांक 30.03.2022। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख महोदया के अनुमोदन पश्चात् पंचायत समिति जवाजा के सहायक अभियंता शंकर लाल वर्मा को पंचायत समिति जवाजा में विकास अधिकारी के पद पर नवीन पदस्थापन होने की दिनांक अथवा आगामी आदेष तक विकास अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। पूर्व में पंचायत समिति जवाजा में विकास अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण अनिल अरोड़ा, सहायक अभियंता (सी.डी.), जिला परिषद, अजमेर को पंचायत समिति जवाजा के विकास अधिकारी का चार्ज सौंपा गया था।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा अध्यापक भर्ती 2018 की प्रतीक्षा सूची के अन्तर्गत 11 अभ्यर्थियो की काउन्सलिंग पश्चात् नियुक्ति एवं अध्यापक सीधी भर्ती 2016-2018 के 18 अभ्यर्थियो का किया स्थाईकरण

दिनांक 30.03.2022। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 अन्तर्गत प्रतिक्षा सूची दिनांक 28.12.2020 एवं 11.01.2021 के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति/पदस्थापन हेतु गठित समिति के समक्ष कॉउन्सलिंग कराई गई। काउन्सलिंग उपरान्त दी गई नियुक्ति का श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा अनुमोदन किया गया। राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती 2016 एवं 2018 के अन्तर्गत नियुक्ति 18 अध्यापको का 2 वर्ष का परिवीक्षाकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर समिति जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रा0षि0 अजमेर की अनुषंषा के आधार पर स्थाईकरण किये जाने का निर्णय लिया गया।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!