ठेकेदार बनाम पालिका कर्मी विवाद ने पकड़ा तूल

केकडी 30 मार्च(पवन राठी)
आज दिनांक 30.03.2022 को कोर्ट परिसर केकडी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष एवं सहवरण पार्षद किशनगोपाल परैवा को जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर धक्का मुक्की कर पालिका से बाहर निकालने के मामले में दोषी पालिकाकर्मी रामगोपाल डांगा, शशिकान्त दाधीच, शब्बीर अहमद को गिरफ्तार व सस्पेण्ड नहीं करने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा जिसमें पार्षद आशीफ हुसैन, पार्षद जितेन्द्र बोयत, पार्षद रामधन माली, पार्षद नरेन्द्र परेवा, पार्षद इन्दू कंवर राणावत, पूर्व सहवरण पार्षद मोड सिंह राणावत , सरपंच प्रतिनिधि शिवराज मेरोठा, जोेधाराम जाट, दीपक कंसोटिया, बनवारी खटीक, सुनील जैन, शिवराज सैनी, प्रधान चौधरी, दुर्गालाल खटीक, विकलांग संघ प्रवक्ता महावीर साहू शरीफ पठान सहित कई कार्यकर्ता धरने पर बैठे।

एनएसयूआई केकडी के कार्यकर्ताओं ने भी दिया धरना व ज्ञापन-

वहीं दूसरी ओर NSUI (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने धरने का समर्थन देते हुए धरना दिया व उपखण्ड अधिकारी केकडी विकास कुमार पंचोली को ज्ञापन देते हुए मांग की कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किशनगोपाल परेवा को जाति सूचक शब्दो अपमानित व धक्का मुक्की कर पालिका कर्मी रामगोपाल डांगा, शशिकान्त दाधीच व शब्बीर अहमद ने बाहर निकाल दिया था। उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज है जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पालिका कर्मियो द्वारा चोरी व सीना जोरी की जा रही है। उक्त दोषी कर्मचारियों द्वारा षडयंत्र रचकर वरिष्ठ कांगेसी नेता किशनगोपाल परेवा के खिलाफ राजकार्य में बाधा का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया जिससे क्षेत्र में रोष व आक्रोश व्याप्त है। उक्त दोषी कर्मचारियों को तुरन्त सस्पेण्ड व गिरफ्तार करने की मांग की है, जिसमें अभिषेक शक्तावत, हर्षित तोषनीवाल, भावेश जैन, गौरव पाराशर, नोरतमल रेगर, रामराज जाट, शिवराज नागर, सोनू प्रजापत, रोहित जांगीड, मंगलनाथ, प्रदीप जांगीड, मुरली वैष्णव, किशन जगरवाल, प्रकाश चौधरी, यश योगी सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता धरने पर बैठे व ज्ञापन दिया।
दूसरी और पालिका कर्मियों को राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का समर्थन प्राप्त हो चुका है और पालिका फेडरेशन के राज्य स्तरीय पदाधिकारियो द्वारा भी राज्य स्तर पर आंदोलन चलाने की घोषणा की जा चुकी है।
बुधवार को ब्राह्मण महासभा द्वारा उपखंड अधिकारी द्वारा पालिका कर्मी के साथ गाली गलौच करने और राज्य कार्य मे बाधा उतपन्न करने वाले ठेकेदारK के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग का ज्ञापन दिया गया ।

error: Content is protected !!